scorecardresearch
 

यूपी: कानपुर में बड़ा हादसा, तालाब में जा गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 बच्चों समेत 26 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे श्रद्धालु उसके नीचे दब गए. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीे घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

Advertisement
X
कानपुर में हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत.
कानपुर में हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत.

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इससे 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी शृद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. ट्राली में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में जा गिरी.

जानकारी के अनुसार, कानपुर साढ इलाके में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी. घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है.

कानपुर में भीषण हादसा, 24 लोगों की मौत.

आसपास के लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने सभी को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया.

Advertisement

कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर कहना है कि अभी हम सभी को हॉस्पिटल भेज रहे हैं, जहां डॉक्टर कुछ लोगों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं. डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे. वहीं सूचना के बाद आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार और जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

पीएम मोदी ने घटना को लेकर जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि कानपुर में हुई दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

कानपुर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि 'कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है.'

Advertisement

सीएम योगी की अपील- सवारियों के लिए नहीं किया जाए ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों से फोन पर पूरा अपडेट लिया है. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी लगातार मॉनीटरिंग कर रहें हैं. इस हादसे के बाद सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सामान के लिए किया जाए. सवारियों को लाने व ले जाने के लिए ट्रैक्टर- ट्रॉली का उपयोग नहीं होना चाहिए.

कानपुर हादसे में मृतकों की सूची

  1. मिथलेश पत्नी रामसजीवन
  2. केशकली पत्नी देशराज
  3. किरन पुत्री शिवनारायण
  4. पारुल पुत्री रामाधर
  5. अंजली पत्नी रामसजीवन
  6. रामजानकी
  7. लीलावती पत्नी रामदुलारे
  8. गुड़िया पत्नी संजय
  9. तारा देवी पत्नी टिल्लू
  10. अनिता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह
  11. सान्वी पुत्री कल्लू
  12. शिवम पुत्र कल्लू
  13. नेहा पुत्री सुंदरलाल
  14. मनीषा पुत्री रामदुलारे
  15. ऊषा पत्नी ब्रजलाल
  16. गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह
  17. रोहित पुत्र रालदुलारे
  18. रबी पुत्र शिवराम
  19. जयदेवी पत्नी शिवराम
  20. मायावती पत्नी रामबाबू
  21. सुनीता पुत्री प्रहलाद
  22. सिवानी पुत्री स्व. रामखिलावन
  23. फूलमती पत्नी स्व. सियाराम
  24. रानी पत्नी रामशंकर
  25. राजू निषाद

Advertisement
Advertisement