scorecardresearch
 

कानपुर: पति ने पत्नी को गंगा नदी में फेंका

कानपुर में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी की हत्या करने वाले पीयूष का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और नया मामला सामने आ गया है. कानपुर के इस नए मामले में भी पति-पत्नी और प्रेमी का त्रिकोण है. बस हैरानी की बात ये है कि इस बार पति ने पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह नहीं ढूंढी. उसने तो दिन दहाड़े सरेआम सैंकड़ों लोगों के सामने कानपुर के गंगा बैराज से अपनी पत्नी को गंगा की तेज लहरों के हवाले कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X

कानपुर में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी की हत्या करने वाले पीयूष का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और नया मामला सामने आ गया है. कानपुर के इस नए मामले में भी पति-पत्नी और प्रेमी का त्रिकोण है. बस हैरानी की बात ये है कि इस बार पति ने पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह नहीं ढूंढी. उसने तो दिन दहाड़े सरेआम सैंकड़ों लोगों के सामने कानपुर के गंगा बैराज से अपनी पत्नी को गंगा की तेज लहरों के हवाले कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. पत्नी का दोष सिर्फ ये था कि पति के मना करने के बावजूद फोन और फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कानपुर के एलान गंज के रहने वाले रवि और राखी एक दूसरे से प्यार करते थे और बाद में उन्होंने शादी भी कर ली थी. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मन-मुटाव चल रहा था. रवि एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर है, जबकि उसकी पत्नी राखी भी उसी कंपनी में काम करती थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. रवि का आरोप है कि उसकी पत्नी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी और दिन-रात उनसे फोन पर बात करती रहती थी. उसका कहना है कि जब वह ऐसा करने से मना करता था तो राखी लड़ने लगती थी. उसने बताया कि शनिवार को वह राखी को गंगा बैराज घुमाने के लिए लाया और उसे समझाने लगा, लेकिन राखी उसने लड़ने लगी. इसके बाद रवि ने राखी को उठाकर गंगा की तेज धारा में फेंक दिया, रवि ने अभी तक उस लड़के का नाम नहीं बताया है, जिससे उसकी पत्नी फेसबुक पर बात करती थी.

Advertisement

दो साल पहले दोनों ने शादी की थी और दोनों अब तक अलग-अलग ही रह रहे थे. रवि का आरोप है कि जब दोनों बैराज पर घूमने आए तो उसने राखी को समझाया था कि फेसबुक पर लड़कों से बात मत किया करो. उसने कहा, ‘राखी मान ही नहीं रही थी और कह रही थी कि वो उसी लड़के के साथ जाएगी और तुम मेरे लिए बेकार हो चुके हो.’ रवि का कहना है कि उसने राखी का फोन छीन लिया और उससे कहा कि अब तुम किसी से फेसबुक पर बात नहीं करोगी और वह फोन लेकर जाने लगा. उसने बताया कि उसके फोन नहीं देने पर गंगा में कूदने की धमकी दी. उसके बाद रवि ने राखी को गंगा में फेंक दिया और उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और राखी की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement