कानपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है जहां पर एक पति ने खुद ही अपनी पत्नी को दूसरी शादी करने की इजाजत दे दी. इजाजत भी उस प्रेमी से शादी करने की दी गई जिससे पत्नी पहले से प्यार करती थी. लोग इसे फिल्म हम दिल दे चुके सनम की कहानी बता रहे हैं.
पति ने पत्नी की प्रेमी से शादी करवाई
यूपी के रहने वाले पंकज की 6 महीने पहले ही कोमल नाम की लड़की से शादी हुई थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद ही पत्नी ने बता दिया था कि वो किसी दूसरे शख्स को पसंद करती थी. अब ये जान पति ने अपनी पत्नी को आजाद कर दिया. पहले तलाक दिया गया और उसके बाद खुद ही अपने सामने पत्नी की प्रेमी संग शादी करवा दी गई.
इस पूरी घटना के बारे में पत्नी कोमल कहती हैं कि मैंने अपने पति को शादी के कुछ दिन बाद ही बता दिया था कि मैं किसी और से मोहब्बत करती हूं. मेरे पति ने कहा था कि मैं जिसमें खुश हूं, वो ठीक है. ये दूसरी शादी मेरी किस्मत का ही खेल है. वहीं जिस प्रेमी से कोमल की शादी हुई है वे बताते हैं कि उन्होंने इस शादी के सपने देखना ही छोड़ दिया था. जब से कोमल की शादी हुई थी, उन्हें सबकुछ खत्म लग रहा था. लेकिन अब जब फिर उन्हें अपना प्यार मिला है, वे खासा खुश हैं.
खुद शादी में हुए शामिल
पंकज ने अपनी पत्नी की शादी कराने के लिए सारे नियमों का पालन किया. उन्होंने पहले कोमल को तलाक दिया और फिर सरकारी संस्था आशा ज्योति केंद्र में इनकी शादी के लिए सारे कागजात तैयार करवाए. अपनी तरफ से वकील भी वे खुद ही लेकर पहुंच गए. इस शादी के बारे में आशा ज्योति केंद्र अध्यक्ष संगीता ने बताया है कि जब कोमल के पति हमारे पास अपनी पत्नी की शादी कराने का प्रस्ताव लेकर आये थे तो हमें भी पहले सुनकर कुछ अजीब लगा था. लेकिन जब लड़की और सब लोग राजी थे तो हमने इनकी शादी करवा दी. शादी कराना हमारी मज़बूरी थी क्योंकि लड़की तैयार थी.