scorecardresearch
 

कानपुर आईजी ने मनाया गौरी का जन्मदिन, पिछले साल पुलिस एनकाउंटर में हो गई थी अनाथ

बच्ची के पालन पोषण के लिए होने वाले सभी खर्च आईजी मोहित अग्रवाल द्वारा ही वहन किए जा रहे हैं. बीते दिन गौरी का जन्मदिन था जिसके जन्मदिन की सभी तैयारियां कोतवाली मोहम्मदाबाद में की गई और बड़े जोर शोर से गौरी का जन्मदिन मनाया गया.

Advertisement
X
थाने में धूमधाम से मनाया गया गौरी का जन्मदिन (फोटो- आजतक)
थाने में धूमधाम से मनाया गया गौरी का जन्मदिन (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस थाने में धूमधाम से माना गौरी का जन्मदिन
  • पिछले साल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था पिता
  • सुभाष बाथम की पत्नी की मौत के बाद अनाथ हो गई बच्ची

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बच्चों के अपहरणकर्ता सुभाष बाथम की 4 वर्ष की बेटी गौरी का जन्मदिन मोहम्मदाबाद कोतवाली में पुलिस कर्मियों ने बड़े हर्ष के साथ मनाया. गौरी के जन्मदिन में पुलिस के आला अधिकारी आईजी से लेकर पुलिसकर्मी तक मौजूद रहे. आईजी मोहित अग्रवाल ने गौरी को केक कटवा कर उपहार दिए. वहीं जिले के सभी पुलिस कर्मियों ने भी गौरी को उपहार दिए.

Advertisement

30 जनवरी 2020 को फर्रुखाबाद के करथिया गांव में एक सिरफिरे अपराधी सुभाष बाथम ने अपने घर में दो दर्जन बच्चों को बंधक बना लिया था. इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था. आखिर आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने अपहरणकर्ता सुभाष बाथम को मुठभेड़ में मार गिराया और सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया. 

वहीं इस घटना में सुभाष बाथम की पत्नी की भी मौत हो गई थी. घटना के बाद अपरहणकर्ता की डेढ़ वर्ष की बच्ची गौरी मिली. इस बच्ची के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आईजी मोहित अग्रवाल ने ली. पहले तो बच्ची का पालन पोषण एक महिला सिपाही द्वारा किया जाता रहा. लेकिन कुछ समय बाद बच्ची की बुआ ने पालन पोषण की जिम्मेदारी ली. 

आखिरकार पुलिस की देखरेख में बच्ची को उसकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन बच्ची के पालन पोषण के लिए होने वाले सभी खर्च आईजी मोहित अग्रवाल द्वारा ही वहन किए जा रहे हैं. बीते दिन गौरी का जन्मदिन था जिसके जन्मदिन की सभी तैयारियां कोतवाली मोहम्मदाबाद में की गई और बड़े जोर शोर से गौरी का जन्मदिन मनाया गया. 

Advertisement

गौरी के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान आईजी मोहित अग्रवाल खुद भी मौजूद रहे और उनकी देखरेख में ही जन्मदिन मनाया गया. गौरी को लेकर जैसे ही उसकी बुआ कोतवाली पहुंची, आईजी ने उसे गोद में उठा लिया और उससे केक कटवाया. केक कटवाने के बाद सभी पुलिस कर्मियों ने गौरी को उपहार दिए. 

 

Advertisement
Advertisement