scorecardresearch
 

कानपुर: लखनऊ से दिल्ली जा रही वोल्वो बस का एक्सीडेंट, दो की मौत

लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज की एक प्लेटिनम लग्जरी वोल्वो बस की रविवार आधी रात के बाद कानपुर के पनकी पड़ाव के पास ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई. जबकि 22 अन्य यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज की एक प्लेटिनम लग्जरी वोल्वो बस की रविवार आधी रात के बाद कानपुर के पनकी पड़ाव के पास ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई. जबकि 22 अन्य यात्री घायल हो गए.

Advertisement

घायलों को तत्काल हैलट अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने बस में फंसे अन्य यात्रियों को निकाला. समझा जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस के मुता‍बिक, यूपी रोडवेज की अंडर टेकिंग ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी सर्विस’ की वोल्वो बस (यूपी 32 सीजेड 2849) देर रात लखनऊ से चल कर दिल्ली जा रही थी. बस में ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर सहित कुल 48 लोग सवार थे. इनमें से 39 यात्री ने आनलाइन बुकिंग करवाई थी और 6 सवारी वीआईपी थे.

गलत ढंग से बस चला रहा था ड्राइवर
दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर लखनऊ से ही बस को गलत तरीके से चला रहा था . जाजमऊ गंगा पुल के पास भी बस गंगा में गिरते-गिरते बची थी. इसके बाद जब बस पनकी पड़ाव के पास पहुंची तो एक मोड़ पर ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया, जिस कारण मोड़ पर बस सड़क किनारे पड़े पत्थर के ढेर पर चढ़ गई.

Advertisement

यात्रियों ने बताया कि इसके बाद बस सामने से आ रहे मौरंग लदे एक ट्रक से टकराई और फिर पलट गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बस के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए. बॉडी के साथ ही इंजन के भी टुकड़े हो गए. आस-पास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो बस में फंसे लोगों को निकालने आए.

हरकत में प्रशासन
दूसरी ओर, दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन ने एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया. हालांकि, जब तक यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया, एक महिला और एक पुरुष यात्री की मौत हो चुकी थी. महिला का शव बस के अंदर शीशों के बीच फंसा था, जिसे निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement