Kanpur Metro Update: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज हैं, वे जल्द ही अपने पड़ोसी शहर लखनऊ (Lucknow) की तरह मेट्रो (Lucknow Metro) के सफर का आनंद ले सकेंगे. कानपुर को मेट्रो की सवारी की सौगात जल्द ही मिल सकती है. इसके लिए यूपीएमआरसी (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. कानपुर शहर (Kanpur City) में सोमवार को पहली बार मेट्रो ट्रैक पर चलती दिखी.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UPMRC) ने 25 अक्टूबर को कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) का पहली बार ट्रैक पर ट्रायल किया. इसका टेस्ट ट्रैक डिपो में सोमवार को किया गया. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि ट्रायल पूरी तरह संतोषजनक रहा है, ये जल्द ही हमारी पूरी टीम के लक्ष्यों को पूरा करेगा, महज कुछ महीनों में हम बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
बता दें कि कानपुर मेट्रो परियोजाना का शिलान्यास 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ और तत्कालीन हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आवास और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में हुआ था. मेट्रो से कानपुर वासियों के लिए सबसे राहत ये होगी कि उन्हें जाम से निजात मिलेगी.