scorecardresearch
 

कानपुरः कर्मचारी पर पार्षदों के खाने और पीने के पानी में थूकने का आरोप, हंगामे के बाद हुआ ये एक्शन

कानपुर नगर निगम में पार्षद कक्ष में तैनात कर्मचारी पर खाने और पीने के पानी में थूकने का आरोप है. जब इस बात की जानकारी पार्षदों को हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, पार्षदों ने आऱोपी कर्मचारी को हटाने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. पार्षदों ने इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त से भी की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक कर्मचारी पर आरोप है कि वह पार्षदों को पीने के लिए पानी और खाना देने से पहले उसमें थूकता था. इस बात की जानकारी होने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए फिलहाल दो कर्मियों को हटा दिया है. आरोपी कर्मचारी एक विशेष संप्रदाय का है.

Advertisement

नगर निगम के पुरुष पार्षद कक्ष में तैनात आउटसोर्सिंग स्टाफ द्वारा पानी और खाने के सामान में थूकने के मामले में सोमवार को पार्षदों ने केयर टेकर को घेर लिया. बीजेपी पार्षदों ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की. इसके बाद केयर टेकर ने पार्षद कक्ष में तैनात फिलहाल दोनों कर्मचारियों को हटा दिया.

पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, धीरज त्रिपाठी, नमिता मिश्रा, विकास जायसवाल, निर्मल मिश्रा, महेंद्र पांडे, गिरीश चंद्र, राधा पांडेय को जब इस बात की जानकारी हुई कि कमरे में तैनात कर्मचारी खाने और पीने के पानी में पहले थूकते थे फिर उन्हें ये परोसा जाता था, तो वह भड़क उठे. पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षद कार्यवाहक सुनील निगम के कार्यालय पहुंचे. 

पार्षदों ने कहा कि आऱोपी कर्मचारी को हटाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके बाद केयर टेकर ने पार्षद के कमरे में तैनात एक अन्य स्थायी कर्मचारी को बुलाया. उन्होंने कहा कि आरोपी कर्मचारी गिलास में मुंह डालकर पानी पीता था. इस मामले की शिकायत पार्षदों ने नगर आयुक्त से भी की है.

Advertisement

केयर टेकर ने बताया कि ऐसा करने के मामले में फिलहाल दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कर्मचारी राहुल और कपिल को पुरुष पार्षद कक्ष में लगाया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में आरोपी पाए जाने पर आरोपी कर्मचारी को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि इस मामले में अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement