scorecardresearch
 

कानपुरः 'अब तुम रहोगे या मैं...' समर्थक का चालान काटा तो पुलिस को धमकाने लगे सपा विधायक

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी को अपने समर्थक का साथ देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने समर्थक का चालान काटा था. इसको लेकर इरफान ने थाने पहुंचकर जमकर बवाल काटा. बाद में पुलिस ने मास्क न लगाने पर सपा विधायक का ही चालान कर दिया.

Advertisement
X
सपा विधायक इरफान सोलंकी (फोटो-ट्विटर)
सपा विधायक इरफान सोलंकी (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समर्थक का चालान कटा तो MLA ने किया हंगामा
  • 'या तो तुम रहोगे या फिर मैं'
  • मास्क न लगाने पर पुलिस ने कर दिया चालान

कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को अपने समर्थक का साथ देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उनके एक समर्थक का चालान काटा था, जिसके विरोध में विधायक अपने बाकी समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और जमकर बवाल किया. इसके बाद पुलिस ने मास्क न पहनने पर सपा विधायक का ही चालान काट दिया. 

Advertisement

दरअसल, रविवार को मूलगंज थाने के दारोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खान ने इरफान सोलंकी के एक समर्थक का चालान काटा. इसके बाद विधायक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके किसी समर्थक ने मास्क भी नहीं पहना था. जिसके बाद पुलिस ने विधायक का ही मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपए का चालान काट दिया. इसके बाद विधायक साहब ने चालान काटने वाले दोनों दारोगाओं को धमकाते हुए कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की. मुझे गांव का विधायक न समझना. अब तुम दोनों रहोगे या मैं."

फिरोजाबाद: BJP विधायक के वीडियो पर लोग बोले- बेहतर होता पत्नी नहीं जनता की परेशानी को उठाते

विधायक की धमकी का असर ये हुआ कि पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने चालान करने वाले दरोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खान को एक हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी कर दिया.

Advertisement

इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इरफान सोलंकी का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है. इरफान को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता हाजी मुश्ताक कानपुर शहर के बड़े नेता थे और मुलायम सिंह यादव के करीबी भी.

 

Advertisement
Advertisement