scorecardresearch
 

UP: राष्ट्रपति कोविंद का दौरा देख पुलिस ने रोका ट्रैफिक, जाम में फंसने से महिला उद्यमी की मौत

वंदना मिश्रा कानपुर की इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं. शाम साढ़े सात बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ, लेकिन उसी समय महामहिम की ट्रेन ओवर ब्रिज के नीचे से जाने वाली थी, इस वजह से ओवरब्रिज पर ट्रैफिक रोक दिया गया.

Advertisement
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति ने मामले पर जताई नाराजगी
  • राष्ट्रपति ने दो अधिकारियों को महिला के घर भेजा
  • मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा एक महिला उद्यमी के लिए भारी पड़ गया. जब महामहिम की ट्रेन ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने वाली थी, उस समय ओवरब्रिज पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. उस वजह से ट्रैफिक में फंसी IIA की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गई. इस घटना से लोग तो हैरान हुए ही, खुद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement

जानकारी मिली है कि जब रामनाथ कोविंद को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. कानपुर के डीएम आलोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को सर्किट हॉउस में सुबह बुलाकर पहले पूरी जानकारी ली और फिर मृतक वंदना मिश्रा के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दोनों अधिकारियों को तुरंत उनके घर भेज दिया. इस मामले में कमिश्नर ने खुद ट्वीट करके माफी मांगी है. इसके अलावा चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया गया.

वंदना मिश्रा कानपुर की इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं. शाम करीब साढ़े सात बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ. लेकिन उसी समय महामहिम की ट्रेन ओवरब्रिज के नीचे से जाने वाली थी, इस वजह से ओवरब्रिज पर ट्रैफिक रोक दिया गया. परिजनों के कहने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने बीमार वंदना मिश्रा की गाड़ी को जाने नहीं दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

सर्किट हॉउस में रुके महामहिम को सुबह इस मामले की जानकारी जैसे ही हुई, उन्होंने तुरंत डीएम आलोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को सर्किट में तलब किया. उन्होंने पुलिस द्वारा मरीज की गाड़ी रोके जाने पर नाराजगी जताई. इसके साथ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मृतक वंदना मिश्रा के घर जाकर उनकी तरफ से शोक व्यक्त करें.

अब अधिकारियों ने ऐसा किया भी और बाद में वंदना मिक्षा की शव यात्रा में भी शामिल हुए. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आने वाले समय में किसी भी वीआईपी के आने पर और ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और ट्रैफिक को भी न्यूनतम समय के लिए रोका जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement