यूपी पुलिस ने बुधवार को मानवता की सारी हदें पार कर दी. कानपुर की रसूलाबाद पुलिस ने एक लाश को नाले से निकालने के लिए रस्सियों से बांधा और फिर ऐसे घसीटा जैसे कोई तमाशा दिखा रही हो.
इस घटना के समय वहां एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिस वाले मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी लाश को हाथ नहीं लगाया, उल्टा मजदूरों से लाश को घसीटवाते रहे. इस घटना को वहीं मौजूद एक चश्मदीद ने शूट किया.
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रहने वाले मेहंदी हसन का बेटा कमरुल हसन 27 अप्रैल को अपने घर से ही कहीं चला गया था. परिवार वालों ने पहले उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद घर वालों ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
बुधवार शाम को कमरुल हसन का शव रसूलाबाद के एक नाले में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को निकलवाने के लिए वहां मजदूरों का सहारा लिया. पैर से रस्सी बंधवाकर शव निकलवाया, फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भी घसीटते हुए लेकर गई.