scorecardresearch
 

कानपुर मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों से मिले सीएम योगी

कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं.

Advertisement
X
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Advertisement

  • बदमाशों ने पुलिस टीम ने की फायरिंग
  • सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
  • बदमाशों की तलाश शुरू, बॉर्डर सील

कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. घटना के बाद जांच टीमों ने सघन जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से AK-47 के खोखे मिले हैं. करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे हैं. सीएम रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मुठभेड़ में दो अपराधी मार गिराए गए हैं. जो असलहे छीनकर अपराधी भागे हैं उनमें से कुछ को रिकवर किया गया है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जिन बहादुर जवानों ने दिन-रात में अंतर ना महसूस करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम किया है उनको मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज की जांच

इसके साथ ही शहर से बाहर जाने वाले सभी टोल-नाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पूरे इलाके के लोगों के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. आस-पास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है. जिलों की एसटीएफ यूनिट को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है.

कानपुर के लिए रवाना हुए डीजीपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं. कानपुर से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट तैयार करने के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट देंगे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और आईजी एसटीएफ कानपुर में कैंप कर रहे हैं.

एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. खबर है कि पुलिस ने विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसके साथी अतुल दुबे को मार गिराया है. साथ ही विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है.

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

फॉरेंसिक की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिंगर प्रिंट्स से पता किया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले कितने बदमाथ थे. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद

कानपुर देहात के इलाके को पूरी तरह से सील किया गया. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एसटीएफ के आईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अस्पताल में जांच टीम घायल पुलिसकर्मियों से सीक्वेंशियल ऑफ इवेंट्स की जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा छत से बचने के चक्कर में विकास दूबे के घर से कूदे थे.

मौके पर पहुंचे एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि बदमाशों की फायरिंग में सात स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस के कई हथियार गायब हैं. घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है.

कानपुर: बदमाशों को लग गई थी भनक, तीन तरफ से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग

क्या है पूरा मामला

कानपुर देहात के चौबेपुर थाना इलाके में पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी थी. पुलिस यहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. दबिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस को घेरकर फायरिंग कर दी. इसमें आठ पुलिसवाले शहीद हो गए. विकास दुबे वही अपराधी है, जिसने 2001 में राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री का दर्जा पाए संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या की थी.

Advertisement
Advertisement