scorecardresearch
 

होटल में शराब पीने से रोकने पर दारोगा ने वेटर को गोली मारी

जिस पुलिस का काम गुंडागर्दी रोकना है वही पुलिस जब खुद गुंडागर्दी पर उतर आए तो क्या कहने. कुछ ऐसा ही हाल यूपी पुलिस का होता जा रहा है.

Advertisement
X
दारोगा की गोली से घायल वेटर
दारोगा की गोली से घायल वेटर

जिस पुलिस का काम गुंडागर्दी रोकना है वही पुलिस जब खुद गुंडागर्दी पर उतर आए तो क्या कहने. कुछ ऐसा ही हाल यूपी पुलिस का होता जा रहा है.

Advertisement

मामला कानपुर का है जहां एक दारोगा ने एक होटल के वेटर को अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वेटर ने उसे होटल में बैठ कर शराब न पीने की गुजारिश की थी.

गौरतलब है कि शहर के घंटा घर चौराहे पर स्थित नीलम होटल में गुरुवार शाम लगभग 10 बजे अनिल सिसोदिया नाम का दारोगा अपने साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा. थोड़ी देर बाद ही दारोगा जी ने शराब की बोतल खोल ली. दारोगा जी को ऐसा करता देख होटल के ही एक वेटर समर ने दारोगा के पास जाकर ये गुजारिश की कि यहां शराब पीना मना है. वेटर की ये हिमाकत को दारोगा को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से वेटर पर दनादन तीन गोलियां चला दी. गोली वेटर के पीठ में लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

होटल मालिक का आरोप है कि दारोगा के इस हरकत की सूचना पास के कलक्टरगंज थाना को दी गई थी लेकिन हैरानी की बीत ये है कि जब थाना इंचार्ज मौके पर आए तो आरोपी दारोगा ने चौकी इंचार्ज के सामने ही फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement