scorecardresearch
 

'तेरी पत्नी को मैंने प्रेग्नेंट किया....' फिल्मी कहानी से कम नहीं है कानपुर का ये केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की के साथ दबंग ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता जब थाने पहुंची तो वह शादी का वादा करने लगा, लेकिन दो महीने बाद मुकर गया. पीड़िता के पिता ने उसकी किसी तरह शादी करा दी. शादी के बाद पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन तभी आरोपी ने उसके पति को भड़का दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेप के आरोपी ने एक लड़की के साथ ऐसा खेल खेला, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सूरज नाम के आरोपी ने 2 साल पहले पीड़ित लड़की का घर में घुसकर रेप किया. लड़की जब मां-बाप के साथ एफआईआर कराने पहुंची तो आरोपी सूरज ने अपनी मां के साथ वादा किया कि मैं उसके साथ शादी कर लूंगा लेकिन 2 महीने बाद उसने शादी से इंकार कर दिया, तब तक पीड़ित लड़की प्रेग्नेंट हो गई.

Advertisement

लड़की के पिता ने फिर भी किसी तरह उसकी कन्नौज में शादी कर दी. शादी के बाद जब लड़की चौथी में लौट कर आई तो आरोपी सूरज ने फिर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. लड़की ने विरोध किया तो आरोपी सूरज ने लड़की के पति को यह कहकर भड़का दिया कि तेरी पत्नी को मैंने प्रेग्नेंट किया था, उसके पेट में मेरी निशानी है. इससे नाराज होकर पति ने उसी दिन पत्नी को छोड़ दिया. कुछ महीनों बाद पीड़ित लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया.

बीते 25 सितम्बर को सूरज ने फिर इस लड़की का रेप कर डाला. आरोप है कि लड़की एफआईआर लिखाने गई तो सूरज के दबाव में शिवराजपुर थाने में उसकी एफआईआर नहीं लिखी गई. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर 8 अक्टूबर को पीड़ित लड़की की तरफ से शिवराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि सफाई दे रही है कि पहले बच्ची और सूरज का डीएनए टेस्ट कराएंगे.

Advertisement

कानपुर पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी सूरज की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने अदालत से डीएनए कराने की परमिशन देने की अपील की है, जबकि इधर पीड़िता का आरोप है कि सूरज धमकी दे रहा है कि डीएनए रिपोर्ट आने से पहले मैं बच्ची और तुमको दोनों को मार डालूंगा.

इस मामले में पीड़िता के परिचित का कहना है, 'आरोपी सूरज उसको जान से मारने की धमकी दे रहा. अब पुलिस कह रही है कि पहले हम डीएनए टेस्ट कराएंगे ,इसके लिए उसने अदालत से परमिशन मांगी और तब तक उसके साथ कुछ हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा?'

वहीं कानपुर आउटर के एएसपी विजेंद्र द्विवेदी का कहना है कि एक महिला ने शादी के बाद बच्ची को जन्म दिया, ससुरालजनों ने मायके पक्ष के ही एक लड़के पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया, इसमें आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement