कानपुर में 12वीं के छात्र रोनिल की हत्या से लोगों में आक्रोश है. शनिवार को छात्र के परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों ने वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के बाहर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि छात्र के परिजन काफी परेशान हैं. जिस नंबर से पहली कॉल आई वह किसकी थी, इसकी जानकारी टीचर को होते हुए भी गुमराह किया जा रहा है. प्रिंसिपल परिजनों से मिलने को तैयार नहीं है. केवल इंतजार कराया जा रहा है.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया. साथ ही जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि परिजन टीचर पर आरोप लगा रहे हैं. इस प्रकरण के हर बिंदु की जांच की जा रही है. हम सीसीटीवी भी चेक कर रहे हैं, जल्द ही केस का खुलासा होगा. पार्षद राजीव सेतिया का कहना है कि परिजन काफी परेशान हैं. कार्रवाई न होने की वजह से मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि कानपुर में मंगलवार को 12वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्र राहिल वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में इंटरमीडिएट का छात्र था. वह सोमवार की दोपहर को स्कूल से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और राहिल को ढूंढना शुरू किया गया.
मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस को एक लाश मिली. घटनास्थल के पास से मिले आईकार्ड से उसकी पहचान हुई. पुलिस से यह जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की.
परिजनों का आरोप है कि उनके बेटी की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है. राहिल इकलौता बेटा था. परिजनों ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, जिसमें बेटा स्कूल से बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है.