कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
इस बीच उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उसे कानपुर लेकर आ रही है. वह मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया था इसलिए ट्रांजिट रिमांड की जरुरत नहीं थी.
दूसरी ओर, कानपुर गोलीकांड के आरोपी विकास दुबे की बीबी और बेटे को भी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में हिरासत में ले लिया गया है. उसके नौकर को भी पकड़ लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में विकास दुबे ने कबूला है कि मुठभेड़ में मारे गए पुलिसवालों को जलाने की प्लानिंग थी. उसने कहा कि हमें खबर थी कि पुलिस सुबह आएगी, लेकिन पुलिस रात में ही आ गई. एनकाउंटर के डर से हमारी ओर से फायरिंग की गई थी. विकास दुबे के चौबेपुर थाने के अलावा कई दूसरे थानों में लिंक थे. बताया जा रहा है कि विकास दुबे उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में है.
विकास दुबे की सीओ से नहीं बनती थी
पूछताछ में विकास दुबे ने शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के बारे में बताया कि उसकी सीओ से नहीं बनती थी. कई बार वो मुझे देख लेने की धमकी दे चुके थे. पहले भी बहस हो चुकी थी. विनय तिवारी ने भी बताया था कि सीओ तुम्हारे खिलाफ हैं, इसलिए मुझे सीओ पर गुस्सा था. सीओ को सामने के मकान में मारा गया था. मैंने सीओ को नहीं मारा, लेकिन मेरे साथ के आदमियों ने दूसरी तरफ के आहाते से कूदकर मामा के मकान के आंगन में मारा था. सीओ का गला नहीं काटा था, गोली पास से सिर मे मारी गई थी इसलिए आधा चेहरा फट गया था.
लावारिस हालत में मिली कार
इस बीच उज्जैन में लावारिस हालत में एक कार मिली है. पुलिस को शक है कि विकास दुबे इस गाड़ी के जरिए उज्जैन पहुंचा. यह गाड़ी लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले मनोज यादव के नाम से दर्ज है. फिलहाल, उज्जैन पुलिस ने कार पर अपना दावा करने वाले लखनऊ के दो वकीलों को हिरासत में ले लिया है.
कल रात अचानक मंदिर पहुंचे थे डीएम-एसपी!
इस बीच खबर है कि कल रात साढ़े दस बजे के आसपास उज्जैन के डीएम आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार भारी हड़बड़ाहट में उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे. मंदिर के एक कमरे में मीटिंग हुई थी. सवाल उठ रहा है कि क्या इसका विकास की गिरफ्तारी से कोई संबंध है?
मैं विकास दुबे हूं...मीडिया को देखकर बोला गैंगस्टर! सरेंडर की पूरी कहानी
मंदिर के बाहर चिल्लाया- मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला
बताया जा रहा है कि विकास दुबे महाकाल मंदिर के सामने खड़ा था. जैसे ही वहां स्थानीय मीडिया पहुंची तो उसने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया और सीधे महाकाल थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
एनकाउंटर के डर से बताता रहा अपनी पहचान
विकास दुबे के दो साथियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. इस एनकाउंटर के थोड़ी देर बाद ही विकास दुबे ने उज्जैन में सरेंडर कर दिया. इंदौर के डीआईजी के मुताबिक, सरेंडर के दौरान वह चिल्लाता रहा कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला, पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है.
फरीदाबाद से उज्जैन कैसे पहुंच गया विकास दुबे, कौन कर रहा था मदद?
गिरफ्तारी को लेकर बयान देने से बच रहे हैं ग़ृहमंत्री
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अभी विकास दुबे मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में है. गिरफ्तारी कैसे हुई? इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं है. मंदिर के अंदर से या बाहर से गिरफ्तारी को लेकर कहना भी ठीक नहीं है. उसने क्रूरता की हदें शुरू से ही पार कर दी थी. वारदात होने के बारे से ही हमने पुलिस को अलर्ट पर रखा था.
यूपी पुलिस को गच्चा देकर पहुंचा उज्जैन
2 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले विकास दुबे की तलाश में पूरे उत्तर प्रदेश को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इसके बावजूद न केवल विकास दुबे पुलिस को गच्चा देता रहा, बल्कि वह यूपी, हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश तक घूमता रहा.
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले एमपी के गृहमंत्री-मंदिर को बीच में न लाएं
यूपी पुलिस की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में डेरा डाला तो विकास दुबे उज्जैन भाग गया. अब सवाल उठता है कि आखिर पूरे प्रदेश को छावनी में तब्दील करने और 50 से अधिक टीमें लगाने के बाद भी विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा और उसकी किसने मदद की. फिलहाल, यूपी पुलिस की टीम उज्जैन रवाना हो गई है.
कैसे उज्जैन पहुंचा विकास दुबे? यूपी पुलिस करेगी पूछताछ
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि विकास दुबे के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन के लिए टीम रवाना हो गई है. जांच का विषय है कि विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा, किसने उसकी मदद की और वह किस रूट से गया था. उससे पूछताछ की जाएगी.
CM शिवराज सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह ने विकास दुबे को यूपी पुलिस को हैंडओवर करने का भरोसा दिया है. अब यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर विकास दुबे को उत्तर प्रदेश लाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें कहा कि विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई. जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.
बऊआ दुबे ने डीएसपी के पैर काटे थे
बताया जा रहा है कि घटना के दिन विकास दुबे के पड़ोसी बऊआ दुबे के घर से पुलिस टीम पर सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं. बऊआ दुबे ने ही डीएसपी के पैर बेरहमी से काटे थे. इटावा में गुरुवार सुबह पुलिस ने मुठेभड़ में बऊआ को मार गिराया था.