scorecardresearch
 

शहीद CO ने जताया था चौबेपुर SHO और विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP से की थी शिकायत

कानपुर शूटआउट में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने चौबेपुर के निलंबित एसएचओ विनय तिवारी के खिलाफ आठ प्रारंभिक जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

Advertisement
X
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा

Advertisement

  • शूटआउट में चौबेपुर के SHO रहे विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध
  • शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने कई बार की थी विनय तिवारी की शिकायत

कानपुर शूटआउट में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने चौबेपुर के निलंबित एसएचओ विनय तिवारी के खिलाफ आठ प्रारंभिक जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी थी. सूत्रों के मुताबिक, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने विनय तिवारी को भ्रष्टाचारी बताया था और रिपोर्ट में लिखा था कि विनय तिवारी की जुए के कारोबार में भूमिका है.

सूत्रों के मुताबिक, शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने चौबेपुर के निलंबित एसएचओ विनय तिवारी को पहले ही हटाने की सिफारिश उच्च अधिकारियों से की थी, लेकिन इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में एसएचओ विनय तिवारी को भ्रष्टाचारी और विवेचना में गड़बड़ी करने वाला बताया था.

ssp_070620011926.jpgशहीद सीओ ने एसएसपी से की थी शिकायत

Advertisement

इस बीच एक लेटर सामने आया है, जिसमें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने तत्कालीन एसएसपी से चौबेपुर के एसएचओ रहे विनय तिवारी की शिकायत की थी. शहीद सीओ ने एसएचओ विनय तिवारी का बदमाश विकास दुबे से संबंध होने और भविष्य में गंभीर घटना होने का शक भी जताया था. बाद में विकास ने ही सीओ समेत आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी.

कानपुर एनकाउंटर: DSP मिश्रा की बेटी बोली- गुंडों को वहीं भेजूंगी जहां से उनका वास्ता है

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में एसएसओ विनय तिवारी को जुआ खिलवाने वाला और जनता से अभद्र व्यवहार करने का दोषी बताया था, लेकिन उच्च अधिकारियों के कानों में शिकायत की रिपोर्ट की जूं तक नहीं रेंगी. सूत्रों के मुताबिक, शहीद सीओ ने विनय तिवारी के खिलाफ आठ जांच रिपोर्ट भेजी थी.

अवैध शराब का धंधा, राशन कोटे पर कब्जा, ऐसे चलता था विकास दुबे का साम्राज्य

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले आठ से दस महीनों में लगातार सीओ देवेंद्र मिश्रा ने निलंबित एसएचओ विनय तिवारी की शिकायत रिपोर्ट भेजी थी. उसमें एक स्पेशल रिपोर्ट भी भेजकर विनय तिवारी को हटाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने इसको अनदेखा कर दिया.

कानपुर कांड की जड़ में था छह बीघा जमीन का झगड़ा, घटना के बाद से फरियादी भी गायब

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उच्च अधिकारियों की ओर से कार्यवाही और जांच ना करने की वजह से एसएचओ विनय तिवारी मनमानी करता रहा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा द्वारा शिकायत की भेजी आठ जांच रिपोर्ट और एक स्पेशल रिपोर्ट के बावजूद भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई?

हालांकि, शूटआउट में एसएचओ विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही चौबपुर के दो दारोगा और एक सिपाही को भी सस्पेंड किया गया है. इन तीनों पुलिसकर्मियों पर विकास दुबे के संपर्क में होने का आरोप लगा है.

Advertisement
Advertisement