कानपुर देहात के रूरा थाना के भरथू गांव में रात के वक्त एक ऐसा हादसा सामने आया जिसने पूरे इलाके के लोगो को चौंका दिया. भरथू गांव में छोटू नाम के युवक का परिवार रहता था. घर में एक पत्नी और 6 बच्चे साथ ही रहते थे. मकान की छत मिट्टी की थी जो अचानक गिर गई और घर के सभी बच्चों की मौत हो गई.
कल रात छोटू का परिवार रोजाना की तरह खाना खाने के बाद अपने घर में चैन की नींद सो रहा था. हालांकि उन्हे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नही था कि उनकी इस नींद की कोई सुबह ही नही होगी. रात में घर की छत ऐसी गिरी की छोटू के सभी बच्चो की मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगो की मदद से मलवे में दबे सभी लोगो को निकाला गया और इलाज के लिये जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मासूमों की उम्र 3 साल से लेकर 12 साल तक है. छोटू को इस बात का पता तक नही था कि चंद घंटो में उसका पूरा परिवार उसे और उसकी पत्नी को अकेला छोड़कर मौत के मुंह में समा जायेगा.
किस्मत की बात देखिये छोटू की पत्नी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये अपने मायके गयी हुई थी इसलिये वह इस हादसे से बाल बाल बच गयी. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि छोटू भी इस वक्त जिन्दगी और मौत के बीच लड़ता नजर आ रहा है.