कानपुर में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने बुधवार को यूपी के मोस्टवांटेड अपराधी मोनू रशीद उर्फ मोनू पहाड़ी को नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके से गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ की 7 सदस्यीय टीम ने मछरिया की बरकाती मस्जिद के पास से एक कबाड़ी के घर पर उसे धर दबोचा. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था. जिस वक्त एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया, उस वक्त कबाड़ी और मोनू ही घर पर थे.
एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक, 'छापे के वक्त मोनू और उसका कबाड़ी साथी निहत्थे थे. आरोपी मोनू पकड़े जाने के महज 2 घंटे पहले ही शहर आया था. मोनू के ऊपर हत्या, लूट और अपहरण के तकरीबन एक दर्जन मामले दर्ज है.' 2011 से वांछित 50 हजार इनामी मोनू पहाड़ी की तलाश एसटीएफ को 3 साल से थी.
दूसरी ओर एसटीएफ की लखनऊ की टीम ने 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के अकाउंट से फर्जी चेक के जरिए पैसा निकालते थे.
गिरोह के सदस्य बैंक के कर्मचारियों की मदद से इस्तेमाल चेक प्राप्त कर लेते थे और फिर उसी बैंक में अपना खाता खुलवाके वैसी ही चेक बुक लेकर पुरानी इस्तेमाल की हुई चेक का नम्बर केमिकल से मिटा देते थे और फिर दोबारा उसी चेक पे प्रिंट कर देते थे. इस तरीके से इन लोगों ने कइयों को चूना लगा के लाखों रुपये लोगो के अकाउंट से निकाल लिए.
ये लोग बैंक में प्रयोग हुए चेक वहां के कर्मचारियों की मदद से प्राप्त कर लेते थे, इससे उनको अकाउंट नम्बर और साइन मिल जाते हैं फिर ये पता करते कि किस अकाउंट में पैसा ज्यादा है. इसके लिए दूसरी ब्रांच से स्टेटमेंट निकलवा लेते, जिस खाते में ज्यादा रकम होती उसी बैंक में ये अपना खाता खुलवाते.
इसके बाद उस खाते की चेक बुक प्राप्त कर लेते और उस चेक बुक के चेक से केमिकल के जरिए एंट्री मिटा देते. फिर दोबारा उसी फॉण्ट को चेक पे प्रिंट करते और अकाउंट से पैसे निकलवा लेते. इनके पास से भारी मात्रा में इस्तेमाल चेक और प्रिंटर मिले हैं.