कानपुर में बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गई. कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास ट्रेन के 15 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. हादसे में अब तक 43 लोग घायल हैं. जानें हादसे के जुड़ी सभी बड़ी बातें.
1. हादसा सुबह करीब 5.20 बजे कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास हुआ. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उस वक्त उतर गए जब वो एक सूखी नहर पर बने पुल को पार कर रही थी.
2. नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दे दिए गए. रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी व्यक्तिगत तौर पर पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. प्रभु ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.
3. कानपुर हादसे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रूट की 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जबकि दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है. दो ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है.
4. इंजन के बाद 6ठे डिब्बे से लेकर 19वें डिब्बे तक पटरी से उतर गए थे. शुरुआत के पांच और आखिर के पांच कोच प्रभावित नहीं हैं.
5. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहूलियत के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
अजमेर-01452429642
6. शुरुआत में बताया जा रहा था कि हादसे में ट्रेन के गार्ड समेत कुछ यात्री घायल हुए हैं लेकिन कोई हताहत नहीं है. हालांकि बाद में आ रही जानकारियों के मुताबिक 2 यात्रियों की मौत हुई है. हालांकि इस खबर पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
7. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. फिलहाल सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है.
8. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायल यात्रियों को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए डॉक्टरों, पैरा मिलिट्री का स्टाफ और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा मेडिकल ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया.
9. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. फिलहाल घायल यात्रियों की संख्या बढ़ने की आशंका कम है.
10. सुरेश प्रभु ने बताया कि घायलों को मुआवजे का ऐलान किया जाएगा. ई-टिकट वाले यात्री अगर 10 लाख के अतिरिक्त बीमा में कवर के तहत आते हैं, तो उन्हें ये रकम भी दी जाएगी.