scorecardresearch
 

कानपुर: बाबा बिरयानी के आउटलेट्स के 6 और सैंपल फेल, कैंसर फैलाने वाला खतरनाक कलर मिला

Kanpur Violence: कानपुर में हुई हिंसा के बाद 'बाबा बिरयानी' के मालिक मुख्तार बाबा को जेल भेज दिया गया था. बाबा बिरयानी के आउटलेट्स से लिए गए सैंपल पर नई रिपोर्ट आ गई है.

Advertisement
X
बाबा बिरयानी के 6 और सैंपल फेल
बाबा बिरयानी के 6 और सैंपल फेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबा बिरयानी के 5 आउटलेट्स हो चुके हैं सील
  • कई जगहों पर हैं बाबा बिरयानी के आउटलेट्स

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा के मामले में बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार बाबा अभी पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच फूड विभाग बाबा बिरयानी के आउटलेट्स से सैंपल कलेक्ट कर जांच कर रहा है. इसी जांच में 6 और सैंपल फेल हो गया है. इन सैंपल की रिपोर्ट में बाबा बिरयानी में मैकेनिकल येलो कलर पाया गया है. यह कलर इतना खतरनाक है कि इससे कैंसर और लिवर की घातक बीमारियां हो सकती हैं.  

Advertisement

कानपुर प्रशासन बाबा बिरयानी के अब तक पांच आउटलेट्स सील कर चुका है. मंगलवार को फूड विभाग की नई रिपोर्ट आई. कानपुर फूड विभाग के अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि बाबा बिरयानी के 6 और सैंपल फेल हो गए हैं. बाबा स्वीट के खोये में भी मिलावट मिली है. कानपुर में अब बाबा बिरयानी का बेगम गंज का आउटलेट बचा है. लखनऊ और प्रयागराज में उसके ब्रांड के आउटलेट्स अभी चल रहे हैं.

बाबा बिरयानी का कामकाज देखने वाले मुख्तार बाबा के भतीजे आरिफ का कहना है कि हम तो बिरयानी में वही मैटेरियल मिलाते आ रहे है, जो वर्षों से मिलाते थे. अब ये सैंपल फेल कैसे हो रहे हैं, पता नहीं. वहीं, इस मामले में कानपुर के जिला फूड अधिकारी विजय प्रताप सिंह बताया कि बाबा बिरयानी के फेल हुए सैंपल में मैकेनिकल येलो कलर मिला है. इससे कैंसर और लिवर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement