scorecardresearch
 

कानपुर हिंसा: पथराव के आरोप वाली बिल्डिंग की खंगाली जा रही कुंडली, चलेगा बुलडोजर?

कानपुर हिंसा मे पुलिस का ताबडतोड एक्शन जारी है. हिंसा के एक-एक पहलू की जांच हो रही है. सबूतों की तलाश हो रही है. आरोपियों की तेजी से धरपकड़ हो रही है. पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने के लिए पोस्टर लगवाए हैं, उसका भी असर दिख रहा है.

Advertisement
X
हिंसा से पहले बाजार बंद को लेकर लगाए गए पोस्टर
हिंसा से पहले बाजार बंद को लेकर लगाए गए पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 आरोपी गिरफ्तार
  • बाजार बंद का पोस्टर छापने वाला शंकर रमानी भी अरेस्ट

कानपुर हिंसा के बाद योगी सरकार की सख्ती ने पत्थरबाजी करने के आरोपियों को सीधे पुलिस थाने का रास्ता दिखा दिया है. एक दिन पहले 40 आरोपियों का पोस्टर जारी होने के बाद अबतक एक नाबालिग आरोपी ने सरेंडर किया और दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने सीसीटीवी समेत सारे सबूतों को तलाशने के बाद 40 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी.

Advertisement

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कानपुर हिंसा की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. व्हाट्सएप चैट से साजिश का राजफाश हो रहा है. कैसे ठेला पर पत्थर लाकर हमले किए गए, बोतल में पेट्रोल भरकर बम बनाए गए और बाकायदा विरोध में उतरने के लिए उकसाने वाले पोस्टर छपवाए गए. पुलिस ने पोस्टर छापने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Kanpur Violence Live Update-

1:03 PM: चंद्रेश्वर देवी हाते के परिवारों ने ऊंची इमारतों से पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत प्रशासन को भी की गई थी. सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन ने तीन मंजिल से लेकर सात मंजिल तक के 147 भवनों की सूची तैयार की है, जिनकी वैधता की जांच की जाएगी. गगनचुंबी इमारतों की वीडियो फोटोग्राफी की जाएगी और यदि कोई उल्लंघन पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

12:05 PM: प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शंकर के भतीजे निखिल ने कहा कि मैं हयात को नहीं जानता पर कुछ लोग पेनड्राइव लेकर आए थे और कहा कि दस-बीस प्रिंट निकाल दो, A4 साइज के पेपर पर प्रिंट आउट निकलवाए, हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि यह लोग दंगा प्लान कर रहे हैं, शंकर और मैं दोनों ही अपना काम कर रहे थे, यह हमारी रोजी रोटी है, अगर प्रिंटिंग करना अपराध है तो फिर हम कुछ नहीं कह सकते, हमे भी अंदर डाल दो.

11:56 AM: आजतक से बात करते हुए कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हम सीसीटीवी फुटेज में लोगों की पहचान कर रहे हैं. इसके साथ ही अवैध निर्माणों पर कानपुर विकास प्राधिकरण कार्रवाई करेगा, कई अनियमितताएं की शिकायत आई है, हम इस पर कार्रवाई करेंगे.

11:50 AM: कानपुर के जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अभी गिरफ्तारी जारी रहेगी, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी निर्दोष गिरफ्तार या परेशान न हो. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के बाद कुछ और पोस्टर प्रकाशित किए जाएंगे, कुछ लोग सरेंडर करने के लिए आगे आ रहे हैं.

Advertisement

प्रिंटिंग प्रेस के मालिक की गिरफ्तारी पर जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि हम मंशा का विश्लेषण कर रहे हैं कि यह गलत था या नहीं? जांच के बाद कदम उठाए जाएंगे. हम आपके माध्यम से लोगों से अपील करते हैं कि वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें, जिससे माहौल खराब हो सकता है.

11:27 AM: कानपुर पुलिस ने बाजार बंद का पोस्टर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शंकर लाल रमानी को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में वह मुख्य आरोपी जफर हाशमी के साथ मुलाकात करता दिख रहा था. हालांकि शंकर लाल रमानी अपने आपको बेगुनाह बता रहे हैं. उनका कहना है कि मैंने केवल 20 पोस्टर छापे हैं, उन्होंने (जफर हाशमी) मुझे इसे प्रिंट करने के लिए कहा, देर रात हो चुकी थी और मुझे घर जाना था, इसलिए ऑपरेटर ने स्टिकर छापे, मेरा हिंसा से कोई नहीं कनेक्शन नहीं है, मैं खुद पुलिस के पास आया, मैं निर्दोष हूं.

 

Advertisement
Advertisement