scorecardresearch
 

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, PFI कनेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

कानपुर हिंसा की शुरुआत यतीमखाना इलाके की मुख्य सड़क और बाजार से हुई. धर्म के नाम पर पहले दो समुदायों में पहले बहस हुई फिर टकराव के बाद भारी पथराव हुआ. जब तक पुलिस पहुंचती सड़कों पर सन्नाटा पसर चुका था, बाजार बंद हो गए थे, कई गाड़ियां तोड़ी जा चुकी थीं. भीड़ ने पुलिस को भी निशाना बनाया था.

Advertisement
X
3 जून को कानपुर में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो)
3 जून को कानपुर में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जफर हाशमी के घर फंड इकट्ठा करवाने के दस्तावेज मिले
  • कानपुर पुलिस ने PFI के सदस्यों को भी किया है गिरफ्तार

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी की 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार को कोर्ट ने मंजूर की है. उसकी सात दिन की रिमांड की मांग को लेकर कोर्ट में तीन दिन से बहस हो रही थी. रिमांड के दौरान कानपुर पुलिस हिंसा में पीएफआई के कनेक्शन, जफर  और उसके संगठन को मिल रही फंडिंग को लेकर पूछताछ करेगी.

Advertisement

हयात जफर लखनऊ से हुआ था गिरफ्तार

मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था. कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया था कि आरोपी जावेद अहमद का एक यूट्यूब चैनल जो लखनऊ के हजरतगंज है. पुलिस को पता चला था कि सभी आरोपी इसी चैनल के ऑफिस में छुपे हुए हैं, जिसके बाद यहां से मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो. सूफियान को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prophet Remarks Row: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने बंद किया सड़क और रेल मार्ग

3 जून को बुलाया गया था बंद 

कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था. मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं. 

Advertisement

कानपुर हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की टीम को भले ही जफर हयात हाशमी के सीधे पीएफआई से कनेक्शन के तार ना मिले हों, लेकिन उसके करीबियों का पीएफआई से रिश्ता जरूर सामने आ चुका है. इसी कड़ी में कानपुर की बेकनगंज पुलिस ने मोहम्मद उमर, सैफुल्लाह और मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है. 

झारखंड: नूपुर शर्मा के खिलाफ रांची में हिंसक हुआ प्रदर्शन, कई पुलिसकर्मी जख्मी, शहर में लगेगा कर्फ्यू

147 इमारतों से हुई थी पत्थरबाजी

पुलिस ने जांच में दावा किया है कि 147 इमारतों से पत्थरबाजी की गई थी. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से पहचान होने के बाद इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी मुस्लिमों पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा चुके हैं.

PFI कनेक्शन को लेकर 3 आरोपी अरेस्ट

कानपुर हिंसा एक गहरी साजिश का हिस्सा थी. इसके तार सीधे तौर पर पीएफआई से जुड़ते जा रहे हैं. पीएफआई से जुड़े 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अभी 5 अन्य की तलाश जारी है. 

सीएए-एनआरसी में जफर का नाम आया था

बताया जा रहा है इन तीनों का पीएफआई से सीधे संबंध रहा है. दो साल पहले नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में पुलिस ने इन तीनों को जेल भेजा था. सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में जफर हयात हाशमी का नाम भी आया था, लेकिन तब उसे पुलिस ने जेल नहीं भेजा था. हालांकि, मामले की जांच अभी भी चल रही है.

Advertisement
Advertisement