scorecardresearch
 

Kanpur Violence की जांच करेगी SIT, पथराव वाले इलाकों में पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल मार्च

Kanpur Violence: कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ पत्थरबाजी की घटना हुई.

Advertisement
X
कानपुर नगर के बेकनगंज इलाके सहित हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को फ्लैग मार्च किया गया.
कानपुर नगर के बेकनगंज इलाके सहित हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को फ्लैग मार्च किया गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जाएंगे
  • 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर के बेकन गंज इलाके में हुई थी हिंसा

Kanpur Violence: कानपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद हालात काबू में हैं. लेकिन हिंसा प्रभावित बेकन गंज इलाके में पुलिस फोर्स की गश्त लगातार जारी है. रविवार देर शाम पुलिस कमिश्नर ने एक बार फिर पैदल मार्च करते हुए उन इलाकों का दौरा किया, जहां शुक्रवार को पथराव हुआ था.

Advertisement

कानपुर हिंसा के आरोपियों की जांच और तलाश के लिए एसआईटी गठित की गई है. आईपीएस संजीव त्यागी की टीम पूरे मामले की जांच कर सबूत जुटाएगी. एसआईटी की एक टीम आरोपियों के मददगारों की तलाश और शिनाख्त में कॉल डिटेल खंगालने के लिए सर्विलांस में भी लगाई गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास की टीम सीसीटीवी फुटेज निकालकर सभी आरोपियों की पहचान करेगी. तीसरी टीम सोशल मीडिया पर बीते 1 महीने में वायरल हुई जफर हयात हाशमी और उसकी टीम की पोस्ट खंगालेगी. फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया साइट्स की पड़ताल की जाएगी. 

क्या है पूरा मामला

कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ पत्थरबाजी की घटना हुई. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

Advertisement

हादसा

13 पुलिसकर्मी, 30 नागरिक हुए थे घायल

पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया था कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. साथ ही हिंसा में दोनों पक्ष के 30 लोग भी घायल हुए. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. साथ ही कई दुकानों में भी लूटपाट हुई थी. उन्होंने बताया था कि पुलिस अधिकारी गाड़ियों से इलाके में राउंड लगा रहे हैं जबकि डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल ही इलाके में गश्त कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगा रहे हैं.

हिंसा के बाद अब तक हुई ये कार्रवाई

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के मुताबिक अब तक 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई लोगों की तस्वीरों और वीडियो फुटेज से शिनाख्त हो चुकी है, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जा रही है. मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी समेत चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है. इन आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अर्जी डाली जाएगी और उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और इनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी.

Advertisement
Advertisement