scorecardresearch
 

UP: पैसा मांगने पर लिव-इन पार्टनर ने दी ऐसी सजा कि महिला को लगाने पड़े 200 टांके

Kanpur में लिव-इन में रहने वाली एक महिला ने अपने पार्टनर से पैसे मांगे थे. इससे नाराज पार्टनर ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया. खास बात है कि पार्टनर ने उसे एक होटल में बुलाया और फिर उस पर चापड़ से वार किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पर उसके पार्टनर ने चापड़ से हमला किया है. महिला पर करीब दो दर्जन बार चापड़ से हमला किया गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब 200 टांके लगे. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले के पीछे की कहानी काफी चौंकाने वाली है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लिव-इन में रहने वाली एक महिला ने अपने पार्टनर से पैसे मांगे थे. इससे नाराज पार्टनर ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया. खास बात है कि पार्टनर ने उसे एक होटल में बुलाया और फिर उस पर चापड़ से वार किया. लहूलुहान पड़ी महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया. उसके नाक-कान पर वार किया गया है.

क्या है पूरा मामला

कानपुर के बादशाही नाका में नेहा पांडेय नाम की एक महिला रहती है. उसने अपने लिव-इन पार्टनर अरविंद राठौर को उधार में पैसे दिए थे. नेहा पांडेय ने इसी पैसे को मांग लिया. इसके बाद अरविंद राठौर नाराज हो गया और नेहा पांडेय को सबक सिखाने की प्लानिंग करने लगा. उसने नेहा को होटल हॉलिडे में बुलाया. नेहा के आते ही वह आवभगत में जुट गया.

Advertisement

अरविंद ने नेहा को पानी दिया. नेहा पानी पी ही रही थी, तभी अरविंद ने चापड़ से नेहा पर हमला कर दिया. एक के बाद एक कई वार किए गए. खून से लथपथ नेहा जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद अरविंद उसको खींचते हुए होटल के एक कमरे में ले गया, वहां वह उसका क़त्ल करता उससे पहले ही नेहा ने अपने आपको अंदर से बंद कर लिया.

इसके बाद नेहा ने अंदर से चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर अरविंद तो भाग गया, लेकिन जब मौके पर होटलकर्मी पहुंचे और नेहा की हालत देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन घंटे तक नेहा की सर्जरी की और करीब 200 टांके लगाने पड़े.

इस दौरान नेहा पांडेय का काफी खून बह गया था. डॉक्टरों के कहना है कि उसकी हालत काफी गंभीर थी. इस मामले में ज्वॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि महिला युवक के साथ लिव-इन में थी, उसका युवक से आज विवाद हुआ तो उसने उस पर हमला कर दिया, उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement