scorecardresearch
 

कांवड़ यात्राः गाजियाबाद में E-बस के परिचालन पर 27 जुलाई तक रोक, कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. साथ ही गाजियाबाद में ई-बस के परिचालन पर भी 27 जुलाई तक रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
कांवड़ यात्रा के कारण गाजियाबाद प्रशासन का फैसला (फाइल फोटो)
कांवड़ यात्रा के कारण गाजियाबाद प्रशासन का फैसला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांवड़ यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए हुआ फैसला
  • सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक संभालना पुलिस के लिए चुनौती

कांवड़ यात्रा के दौरान हादसे की आशंका को लेकर गाजियाबाद का पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को देखते हुए 27 जुलाई तक ई-बस का परिचालन ठप कर दिया गया है. साथ ही, कई रास्तों पर आवागमन को लेकर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. गाजियाबाद में कई जगह रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद से कांवड़ यात्रियों का आना-जाना अब शुरू हो गया है. ऐसे में यातायात और कानून व्यवस्था को संभालना गाजियाबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इसे देखते हुए ही गाजियाबाद पुलिस ने जगह-जगह डायवर्जन कर दिया है. कांवड़ यात्रा के चलते ही ई-बस सेवा का परिचालन 27 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. साथ ही कई रूट्स पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है.

यहां लागू है डायवर्जन

  • मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़ से लोनी मुरादनगर रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद.
  • रेलवे स्टेशन, किराना मंडी, रमतेराम, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गंदा नाला की तरफ से आने वाले वाहन चौधरी मोड़ से आगे जाएंगे.
  • ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते मोदीनगर और गाजियाबाद आने-जाने वाले वाहन डासना में उतरकर वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगे.
  • चौधरी मोड़ से घंटाघर की ओर जस्सीपुरा मोड़ तक, नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़, गौशाला, हापुड़ तिराहा और पटेलनगर फ्लाईओवर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
  • एएलटी फ्लाईओवर से मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. 
  • संजय-गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, पटेलनगर की तरफ से वाहनों को मेरठ हाईवे पर आने की इजाजत नहीं होगी.
  • हापुड़ से मेरठ तिराहा, मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ पर डायवर्ट होकर एनएच-9 से होते हुए जाएंगे. 
  • वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर आना-जाना बंद रहेगा. सभी वाहन बुद्ध चौक, वसुंधरा, कनावनी और सीआईएसएफ एनएच-9 होते हुए जाएंगे.
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर चढ़ाई से वाहन दिल्ली की ओर जा सकेंगे.
  • हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एनएच-9 का उपयोग कर दिल्ली जा सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement