scorecardresearch
 

अंबेडकरनगर में गुस्साए कांवड़‍ियों ने की आगजनी

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में कांवड़ टूटने से भडके कांवड़‍ियों ने बृहस्पतिवार को भी कई जगह तोड़फोड़ व आगजनी की. बसखारी व आलापुर थाना क्षेत्र में 10 रोडवेस बसों को तोड़ने के साथ ही चार निजी वाहनों को फूंक दिया. एक निजी बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान हुए पथराव में छह यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में कांवड़ टूटने से भडके कांवड़‍ियों ने बृहस्पतिवार को भी कई जगह तोड़फोड़ व आगजनी की. बसखारी व आलापुर थाना क्षेत्र में 10 रोडवेस बसों को तोड़ने के साथ ही चार निजी वाहनों को फूंक दिया. एक निजी बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान हुए पथराव में छह यात्री घायल हो गए.

Advertisement

कांवड़‍ियों को रोकने के लिए अमड़ी में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. शाम चार बजे तक अकबरपुर-आजमगढ़ मार्ग पर हंगामे के बाद कुछ देर के लिए मामला शांत हुआ, पर देर शाम कांवड़‍ियों ने अमड़ी के निकट फिर से पथराव व हंगामा शुरू कर दिया. बुधवार को हंगामे के बाद प्रशासन द्वारा कांवड़‍ियों की पिटाई की खबर मिलते ही बृहस्पतिवार को बवाल और बढ़ गया. कांवड़‍ियों ने आलापुर के पास आजमगढ़ की तरफ जा रही और आ रही बसों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. यहां 10 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन कांवड़‍ियों के सामने असहाय नजर आई. इस बीच डीएम व एसपी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर भारी पुलिस बल के साथ न्यौरी की तरफ बढ़े. अफसरों के पहुंचने से पहले ही कांवड़‍ियों ने आजमगढ़ मार्ग पर बसखारी के लहटोरवा पुलिस चौकी के ठीक सामने मार्ग जाम कर दिया और अफसरों को आगे नहीं बढ़ने दिया.

Advertisement

कांवड़‍ियों ने अमड़ी में एक थानाध्यक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एक के बाद एक दो निजी बोलेरो, एक स्कॉर्पियो व एक इंडिगो वाहन को फूंक दिया. पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजकर उन्हें तितर-बितरकर कुछ कांवड़‍ियों को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement