कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के प्रयासों को गांव तो गांव, नगर पंचायत भी झटका दे रहे हैं. अब यूपी के कासगंज जिले की नगर पंचायत भरगैन में एक भी व्यक्ति के वैक्सीनेशन नहीं कराने की बात सामने आई है. भरगैन के किसी नागरिक ने कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया है.
भरगैन के लोग इस कदर अफवाहों के शिकार हो गए हैं कि कोरोना महामारी के भयावह दौर में भी यहां के किसी व्यक्ति ने कोरोना की जांच नहीं कराई. इतना ही नहीं, भरगैन का कोई भी व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए भी अब तक स्वास्थ्य विभाग के कैंप में नहीं गया है.
नगर पंचायत भरगैन की आबादी 30 हजार से अधिक बताई जाती है. इतनी आबादी वाले इस नगर पंचायत के लोग कोरोना को अफवाह बता रहे हैं. जिस समय दुनिया कोरोना के कहर से कराह रही है, अस्पतालों में बेड और अन्य उपकरणों की किल्लत हो रही है, यहां स्थित अस्पताल के गेट पर ताला लटका है.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने इस संबंध में कहा कि अभी बीते दिनों भरगैन में कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन को लेकर मैंने खुद नगर पंचायत अध्यक्षा और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की थी लेकिन अब तक किए गए प्रयास बेनतीजा रहे हैं.
पटियाली क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि भरगैन में वैक्सीनेशन को लेकर उनकी टीम ने भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन मान-मनौव्वल के बावजूद वैक्सीनेशन के लिए कोई भी नागरिक तैयार नहीं हुआ.
भरगैन स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर शिवाश्री तिवारी ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर कोई काम न होने के चलते उन्हें हाल ही में भरगैन से हटाकर कासगंज अटैच कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब हर गांव-गली, घर-घर में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे, तब भी यहां का एक भी नागरिक कोरोना टेस्ट कराने के लिए तैयार नहीं हुआ और अब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए भी सामने नहीं आ रहे हैं.
भरगैन के अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह ने बताया कि कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए गली-गली मुनादी करवाई गई है. प्रशासन की ओर से नियुक्त निगरानी समितियों के लोग भी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक कर रहे हैं. भरगैन से संबंधित अधिकतर फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अपना वैक्सीनेशन करा लिया है.
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने क्या कहा
भरगैन की नगर पंचायत अध्यक्ष जैतून बानो के प्रतिनिधि उनके पुत्र अहमद हुसैन ने कहा कि यहां के जो पढ़े-लिखे लोग गुजरात, मुंबई या दिल्ली रहते हैं उनके यहां कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन कराए जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग अभी भी अफवाहों के फेर में फंसे पड़े हैं.
अहमद हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के दुष्प्रभाव और उससे बचाव से जुड़ी बातें लोगों को बेहतर तरीके से समझाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए कासगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को एक पहल और करनी चाहिए.
(आर्येंद्र सिंह का इनपुट)