प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इसके बाद सीएम योगी क्रूज पर सवार होकर गंगा घाट पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए तय मार्ग का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ों कामों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
सीएम योगी इसके बाद गर्भगृह गए जहां उन्होंने काशी विश्वानाथ की पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रधानमंत्री के तय रूट को अच्छी तरह सजाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया.
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन समारोह भव्य और दिव्य होना चाहिए. बाबा का यह दरबार सैकड़ों साल बाद इतना भव्य हुआ है जिसे देखने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग काशी पहुंचेंगे.
उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम में आने वाले धर्माचार्य, साधु, संत, महात्माओं और विद्वानजनों के आवागमन और उनके खानपान का विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने के बाद शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे. इसके लिए गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर भव्य तैयारी की गई है और इस दौरान 11 हजार दिए भी जलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: