scorecardresearch
 

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: 20 मिनट का मुहूर्त-3000 हस्तियां, 51 हजार जगह लाइव दिखेगी काशी कॉरिडोर की भव्यता

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में देशभर की 3 हजार से ज्यादा हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ धाम में 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. (फोटो-PTI)
काशी विश्वनाथ धाम में 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उद्घाटन के लिए 20 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त
  • बीजेपी के सभी सीएम-डिप्टी सीएम होंगे शामिल

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन आज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है. इस उद्घाटन समारोह में श्री श्री रवि शंकर, मोरारी बापू, कांची शंकराचार्य, जगद्गुरु शंकराचार्य समेत 3 हजार से ज्यादा हस्तियां शामिल होंगी. इतना ही नहीं, देश में 51 हजार जगहों पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर (Sri Sri Ravi Shankar) ने रविवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तारीफ की और कहा कि युगों-युगों तक लोग यहां आते रहेंगे. मंदिर परिसर में मेहमानों के स्वागत के लिए फूलों से सजाया गया है.

पढ़ें Live: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का हर अपडेट

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के फेज-1 का काम 339 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है. इसमें 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. वाराणसी के कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने बताया कि 3 हजार से ज्यादा हस्तियां 'दिव्य काशी, भव्य काशी' समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि देश के कई बड़े संतों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी इसका लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें-- Kashi Vishwanath corridor: 286 साल बाद नए अवतार में काशी विश्वनाथ धाम, जानें 600 वर्षों की यात्रा

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Kashi Vishwanath Corridor: रोशनी से जगमग मंदिर, देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता की तस्वीरें

ये भी पढ़ें-- Kashi Vishwanath Dham: 900 करोड़ लागत, 5 लाख स्क्वायर फीट में निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की 10 बड़ी बातें

20 मिनट का होगा मुहूर्त

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने का मुहूर्त 20 मिनट का है. दोपहर 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट के बीच 20 मिनटों में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम का लोकार्पण मंदिर चौक के हिस्से में करके जनता को समर्पित करेंगे. तिथि और समय निकालने का काम किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं काशी के श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के विद्वानों ने किया है, जिन्होंने राम जन्मभूमि के भूमि पूजन और विश्वनाथ प्रांगण में मां अन्नपूर्णा के पुनर्स्थापना का मुहूर्त निकाला था.

51 हजार जगहों पर होगा लाइव टेलीकास्ट

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसका देशभर के 51 हजार से ज्यादा जगहों पर लाइव टेलीकास्ट होगा. 

 

Advertisement
Advertisement