scorecardresearch
 

Kaushambi: हत्या या आत्महत्या? फंदे से लटकता मिला महिला सिपाही का शव

महिला सिपाही रुचि सचान, कौशांबी जिले में 22 दिसंबर 2019 को तैनाती हुई थी. उसकी पोस्टिंग कड़ा धाम कोतवाली में थी. वह देवीगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर रहती थी. इन दिनों उसकी ड्यूटी कड़ा धाम के शीतला माता मंदिर मेले में लगी हुई थी.

Advertisement
X
मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर
मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर की रहने वाली है महिला सिपाही
  • कड़ा धाम कोतवाली में थी पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. महिला सिपाही, परिजनों का फोन नहीं उठा रही थी. इस पर परिजनों ने कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर झांककर देखा तो उसका फांसी पर लटकता शव मिला.

Advertisement

दरवाजा तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गौरतलब है कि कानपुर नगर के बर्रा फेस-2 के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान महिला सिपाही थी. वह साल 2019 बैच की महिला आरक्षी थी.

रुचि सचान, कौशांबी जिले में 22 दिसंबर 2019 को तैनाती हुई थी. उसकी पोस्टिंग कड़ा धाम कोतवाली में थी. वह देवीगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर रहती थी. इन दिनों उसकी ड्यूटी कड़ा धाम के शीतला माता मंदिर मेले में लगी हुई थी, लेकिन रविवार को वह ड्यूटी करने नहीं गई थी और खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

महिला सिपाही ने जब परिजनों का फोन उठाना बंद कर दिया तो परिजनों को उसकी काफी चिंता होने लगी. रात तकरीबन 8:45 बजे महिला आरक्षी के पिता धर्मेंद्र सचान ने थाने में बात कियाय पुलिस कर्मी महिला आरक्षी के कमरे के बाहर खिड़की से देखा तो उसके कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला.

Advertisement

कई बार आवाज देने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस कर्मियों ने किसी तरीके से अंदर झांक कर देखा. महिला आरक्षी का शव फंदे पर लटक रहा था. पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी एसपी हेमराज मीणा, एसपी समर बहादुर सिंह और सीओ सिराथू केजी सिंह को दी. इसके अलावा परिजनों को भी घटना की जानकारी दी.

मौके पर एसपी, एसपी और सीओ फील्ड यूनिट टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे लेकिन दरवाजे का ताला तभी तोड़ा गया, जब महिला सिपाही के परिजन कमरे पहुंचे. परिजनों को पहले खिड़की से दिखाया गया. उसके बाद ताला तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement