उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने ही गृह जनपद कौशांबी में घिरते दिखाई पड़ने लगे हैं. दरअसल, केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह एक गांव में जनसंपर्क कर रहे थे. लोगों ने केशव मौर्य समेत स्थानीय विधायक पर वादाखिलाफी और भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया.
दरअसल, भरवारी नगर पालिका परिसर से सटे गांव चमरुपुर में शनिवार शाम डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचे. गांव में पहुंचते ही जनता दरबार लगा. डिप्टी सीएम के बेटे ने ग्रामीणों की समस्याओं पर सुनवाई शुरू की. ग्रामीण शौचालय, नाली, सड़क के मुद्दे पर वादा खिलाफी का आरोप लगाने लगे.
ग्रामीणों ने शौचालय, आवास योजना में भेदभाव का खुलकर आरोप लगाया. ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे के सामने ही गांव की सड़कों, नालियों की हालत और दुर्दशा को दिखा विकास के नाम पर कोरे वादे करने का आरोप प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य व स्थानीय विधायक चायल संजय गुप्ता पर लगाया.
यहां देखें वीडियो-
जनता के सवालों के बीच घिरे योगेश मौर्य खास असहज दिखाई पड़े. वह बार-बार ग्रामीणों को इस बात की दुहाई देते रहे कि वह अफसरों को गांव में उनकी सामान्य के निस्तारण के लिए ही लेकर आए हैं, लेकिन ग्रामीण उनकी एक बात सुनने को तैयार नहीं थे.