उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्सिडेंटल बच्चा कहा तो वहीं मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी दाढ़ी कटवा कर उन्हें गुजरात में फेंक दिया जाएगा.
गोंडा में मुलायम सिंह की रैली को लेकर तैयारियों में जुटे पंडित सिंह ने केजरीवाल और मोदी को लेकर विवादित बयान दे डाला है. केजरीवाल के लिए उन्होंने कहा, 'कभी-कभी एक्सिडेंटल बच्चा भी पैदा हो जाता है. ट्रेन या बस में एक्सीडेंट हो जाए और खट से बच्चा पैदा हो जाए उसी तरह अरविंद केजरीवाल राजनीति में एक्सिडेंटल बच्चा पैदा हो गए हैं. अभी इनको कोई होश नहीं है. 10 दिन में जनता को देखकर छत पर भागने लगे हैं. जो झाड़ू लेकर वो सत्ता में आए हैं उसी झाड़ू से मार-मारकर जनता उन्हें 2 महीने में भगा देगी.'
मोदी पर हमला बोलते हुए पंडित सिंह ने कहा, 'मोदी ओदी सोदी... सब खत्म हो जाएगा पता नहीं चलेगा कि कहां गए. इनकी दाढ़ी कटवा कर उत्तर प्रदेश से गुजरात में फेंक दिया जाएगा. जैसे लड़ना चाहें लड़ लें, जय समाजवाद, जय मुलायम!'