आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जल्द ही अमेठी में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लड़ रहे कुमार विश्वास ने यहां एक जनसभा के दौरान संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल जल्द एक रैली को संबोधित करेंगे.
जिले में प्रचार करते हुए विश्वास ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पीने का पानी क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे हैं और सत्ता में आने पर वह इनका समाधान करेंगे.