scorecardresearch
 

यूपी CM पर सस्पेंस से कल उठेगा पर्दा, 19 को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बावजूद बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है. हालांकि अब खबर है कि शनिवार को लखनऊ में होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद यूपी के अगले सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा.

Advertisement
X
रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा
रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा

Advertisement

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बावजूद बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है. हालांकि अब खबर है कि शनिवार को लखनऊ में होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद यूपी के अगले सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा. लखनऊ के जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए स्मृति उपवन का नाम सुझाया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

मुझे नहीं पता कौन रेस में: मनोज सिन्हा
इस बीच सीएम की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आजतक के सवाल पर कहा कि मैं रेस में नहीं हूं और कौन रेस में है इसके बारे में मुझे जानकारी भी नहीं है.

Advertisement

सीएम पद की रेस से बाहर केशव मौर्य?

इस बारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और शनिवार शाम बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद सीएम की तलाश खत्म हो जाएगी.

इन एजेंडों पर काम करेगी यूपी सरकार

यूपी में सीएम पद के लिए मौर्य का नाम भी चल रहा था, हालांकि आजतक से बातचीत में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'सीएम पद के दावेदारों से जुड़ी खबरें महज मीडिया की उपज हैं. उन्होंने (मीडिया) तो मेरा भी नाम इस रेस में जोड़ दिया था.'

मौर्य ने साथ ही एक ट्वीट में बताया कि शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चुनाव होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी माननीय विधायक 2:00 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएं, शाम 4:00 बजे से बैठक शुरू होगी.

मौर्य ने शनिवार को यूपी के अगले मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा हटने की तरफ इशारा करते हुए आजतक से कहा, 'हम कल के बाद यूपी में मुख्यमंत्री की तलाश बंद कर देंगे.'

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौर्य को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं.

Advertisement
Advertisement