यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे. विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे. डिप्टी सीएम ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किए.
बौखलाहट और घबराहट में अखिलेश
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को जनता ने लगातार चार चुनावों में चारों खाने चित्त कर दिया है. इसलिए सपा प्रमुख बौखलाहट और घबराहट में हैं. उनको समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य यूपी के अंदर दिखाई नहीं दे रहा है.
जनता ने अखिलेश यादव को पैदल कर दिया
अखिलेश यादव सदन में भी सरकार का सामना नहीं करते हैं. वो सदन छोड़कर पैदल चल देते हैं. तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं उनसे यही कहूंगा कि इसी वजह से जनता ने आपको पैदल कर दिया है.
नीतीश कुमार पर केशव प्रसाद का हमला
उधर, संगठन और सरकार में कौन बड़ा है...इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा "मैंने तो पहले ही कह दिया कि मैं संगठन का हूं, सरकार बाद में है". नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. जो लोग बिहार में नहीं जीत पा रहे हैं वो भला उत्तर प्रदेश में खाता खोल पाएंगे"
सदन से सपा का वॉकआउट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने कस्टोडियल डेथ और अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का मुद्दा उठाया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश को गुमराह नहीं करना चाहिए. सीएम योगी के बयान पर असहमति जताते हुए सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. अखिलेश यादव का दावा है कि हालात ये की एंबुलेस समय पर नहीं पहुंचती. 108 एंबुलेंस के बुरे हाल, गरीब पैसा नहीं दे पाया तो लौटा दिया गया, एक्सरे जांच के लिए मरीज भटकता है. दवाइयों का जो संकट है वह सरकार पूरा नहीं कर पाई, बाबा की डबल इंजन की सरकार में ना तो एंबुलेंस, ना स्ट्रेचर, ना जांच और ना दवाइयां हैं.