उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रपति चुनाव के बहाने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. मौर्या ने कहा कि मायावती दलित विरोधी हैं और इसीलिए जनता ने उनकी यह दुर्गति कर दी है. केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शुक्रवार को दिल्ली में संसद भवन में रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कराने के लिए आए थे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोविंद उत्तर प्रदेश के लाल हैं और यूपी के लिए यह बहुत फक्र की बात है कि पहली बार यूपी का कोई व्यक्ति देश की सर्वोच्च कुर्सी पर पहुंचेगा. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कोविंद ना सिर्फ विद्वान हैं, बल्कि बेहद सज्जन व्यक्ति भी हैं.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि रामनाथ कोविंद की जीत पक्की है क्योंकि ना सिर्फ एनडीए बल्कि कई दूसरी पार्टियों भी उनका समर्थन कर रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ खड़ी हैं.
पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे, लेकिन मीरा कुमार का नाम घोषित होने के बाद बीएसपी की तरफ से ऐलान किया गया कि मीरा कुमार बेहतर उम्मीदवार हैं इसीलिए बीएसपी अब उनका साथ देगी. मायावती के बदले बस स्टैंड के बारे में पूछे जाने पर मौर्या ने कहा कि मायावती दलित विरोधी हैं वरना वह रामनाथ कोविंद का समर्थन जरुर करतीं.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी में अलग असमंजस है. मुलायम सिंह यादव ने यह सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वह रामनाथ कोविंद का समर्थन करते हैं और उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश भी करेंगे. लेकिन पार्टी के अध्यक्ष पर मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम से अलग जाकर यह फैसला लिया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ विपक्ष के खेमे में होगी और मीरा कुमार का समर्थन करेगी.