बीजेपी ने शुक्रवार को पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया. इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी ने यहां कि कमान केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी है. मौर्य को लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जगह नियुक्त किया गया है.
चाय और अखबार बेचा
केशव प्रसाद मौर्य राज्य की फूलपुर सीट से सांसद हैं. केशव प्रसाद का जन्म सिराथू जिला कौशांबी के एक बेहद साधारण किसान परिवार में हुआ. खेती करते हुए उन्होंने चाय की दुकान भी चलाई और अखबार भी बेचे.
गरीबी और संघर्ष के बीच केशव प्रसाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और श्रीराम जन्म भूमि और गोरक्षा लिए अनेकों आंदोलन करते हुए जेल भी गए.
विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक रहे हैं मौर्य
2002 और 2007 में लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद वह 2012 में कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा चुनाव से विधायक चुने गए. बाद में 2014 लोकसभा चुनाव में फूलपुर से जीत दर्ज की. मौर्य 18 साल तक गंगापार और यमुनापार में विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक भी रहे हैं. इन्हें अध्यक्ष बनाने के पीछे राज्य में दलित वोट हासिल करना भी बड़ा कारण माना जा रहा है.