उत्तर प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग विभाग ने खादी को बढ़ावा देने के लिए एक नायाब फैसला लिया है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब कार्यालय में और ड्यूटी के दौरान खादी वस्त्रों में ही नजर आएंगे. पिछले दिनों खादी ग्रामोद्योग राज्य मंत्री रियाज अहमद ने लखनऊ में खादी एवं ग्रामोद्योग के कारोबार से जुड़े उद्यमियों के सम्मान समारोह में सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए खादी वस्त्र पहनने को अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा था.
वैसे इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा था कि यदि अनिवार्यता में मुश्किल हो तो इसे प्राथमिकता देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. मंत्री की घोषणा के बाद विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले विभाग पर इस व्यवस्था को प्रभावी तौर पर लागू करने का फैसला किया.
खादी एंव ग्रामोद्योग विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व मुख्य सचिव सत्यजीत ठाकुर ने इस व्यवस्था को तत्काल अमल में लाने का फरमान सुनाया है.
विभाग के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.के. कक्कड़ ने कहा कि यह व्यवस्था हमारे मुख्यालय से लेकर जिलों में फैले सभी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होगी. उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव के निर्देश की जानकारी विभाग के लोगों तक पहुंचा दी गई है. अगले एक या दो दिन में इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा.