शादी समारोहों में तमंचे पे डिस्को जैसे गाने फसाद का कारण बन रहे हैं. शुक्रवार देर रात यूपी के अलीगढ़ की लोको कॉलोनी में इसी गाने पर डांस कर रही रंगशाला की डांसर को कुछ शौहदों ने खींच कर उठाने का प्रयास किया और विरोध पर मारपीट व हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.
इसी तरह पला रोड पर शादी समारोह में इसी गाने पर डांस को लेकर विवाद हो गया. बताया गया है कि लोको कॉलोनी में अतरौली क्षेत्र से बारात आई थी. जहां रंगशाला भी थी. इस रंगशाला में डांसर डांस कर रही थी, तभी तमंचे पे डिस्को गाने पर डांस शुरू हो गया. डांस को देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ जमा थी. अचानक कुछ शौहदों ने पहले डांसर को खींचने का प्रयास किया. जब रंगशाला स्टाफ व बारातियों ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी. साथ में हवाई फायर भी किए. खबर पर पुलिस दौड़ी. मगर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया.
इसी तरह पला रोड पर एक शादी समारोह में डीजे पर इसी गाने पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. वहां भी मारपीट की खबर पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया.