scorecardresearch
 

प्रेम का विरोध करने पर मां को पिलाई जहरीली चाय

मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के शाहपुर में बेटी के प्रेम का विरोध करना मां को मंहगा पड़ गया. गुरुवार सुबह बेटी ने मां को जहरीली चाय पिला दी. पड़ोसियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में किशोरी की मां जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

Advertisement
X

मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के शाहपुर में बेटी के प्रेम का विरोध करना मां को मंहगा पड़ गया. गुरुवार सुबह बेटी ने मां को जहरीली चाय पिला दी. पड़ोसियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में किशोरी की मां जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

Advertisement

मझोला थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी विजय सिंह की मौत चार साल पहले हो गई थी. उनके परिवार में पत्नी वीरवती और बच्चे शोभारानी, सुभाष, आकाश तथा निखिल हैं. दो साल पहले बड़ी बेटी शोभारानी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी. दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया और सहारनपुर में रहने लगे थे. दो माह पहले पति की पिटाई से परेशान होकर शोभा मां के पास वापस आ गई थी.

पंद्रह दिन पहले पति शोभा को वापस लेने आया था. शोभा के पति के साथ जाने की इच्छा के बावजूद मां वीरवती ने विरोध किया. बुधवार शाम गांव में पंचायत बैठी जिसमें कुछ फैसला नहीं हो पाया. वीरवती ने शोभा से किसी भी हालत में पति के साथ न भेजने की बात कही. इससे परेशान होकर शोभा ने गुरुवार सुबह मां वीरवती को चाय में जहर मिलाकर दे दिया.

Advertisement

गंभीर हालत में पड़ोसियों और बच्चों ने वीरवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात तक वीरवती को होश नही आ सका. मां के अचेत होते ही शोभा घर से भाग गई. देर रात तक वीरवती को होश नहीं आ सका. परिवार वालों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी.

Advertisement
Advertisement