जरा कल्पना कीजिये कि आप ट्रेन में आराम से सफर कर रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आपके साथ दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणियों में शुमार किंग कोबरा भी सफर कर रहा है, तो आपकी हालत क्या होगी.
कुछ ऐसा ही हुआ अमृतसर से टाटा जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-1 में, यूपी के जौनपुर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन जब फुल स्पीड से पटरियों पर भाग रही थी उसी वक्त इस कोच में अचानक किंग कोबरा निकल आया और यात्रियों के सामने फन निकालकर बैठ गया.
सीट के नीचे काले नाग को बैठा देख यात्रियों की घिग्घी बंध गई. उधर, सांप रेंगता हुआ किसी सीट के नीचे जाकर छुप गया. यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारियों ने सांप को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन सांप नहीं मिला.
ट्रेन रेंगते हुए वाराणसी से मुगलसराय पहुंची. रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर मुगलसराय में भी आरपीएफ और रेलवे के कैरेज विभाग के लोग पहले से मौजूद थे. यहां भी सांप को खोजने की कवायद शुरू हुई, लेकिन सांप नहीं मिला. उसके बाद स्टेशन पर ही मौजूद एक सपेरे की मदद ली गई, जिसने सांप को कोच से ढूंढ़ निकाला, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.
मुगलसराय आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर रविशंकर ने बताया कि अक्सर ट्रेनों में सपेरे सांप दिखाकर भीख मांगते रहते हैं. हो सकता है कि यात्रा के दौरान किसी सपेरे की पोटली से यह सांप निकल गया हो. बहरहाल, मुगलसराय में सपेरे की मदद से सांप को ढूंढ़ निकाला गया, लेकिन इस पूरे वाकये के दौरान यात्री दहशत में रहे.