scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में किंग कोबरा, दहशत के मारे यात्रियों की बंधी घिग्घी!

जरा कल्पना कीजिये कि आप ट्रेन में आराम से सफर कर रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आपके साथ दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणियों में शुमार किंग कोबरा भी सफर कर रहा है, तो आपकी हालत क्या होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जरा कल्पना कीजिये कि आप ट्रेन में आराम से सफर कर रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आपके साथ दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणियों में शुमार किंग कोबरा भी सफर कर रहा है, तो आपकी हालत क्या होगी.

Advertisement

कुछ ऐसा ही हुआ अमृतसर से टाटा जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-1 में, यूपी के जौनपुर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन जब फुल स्पीड से पटरियों पर भाग रही थी उसी वक्त इस कोच में अचानक किंग कोबरा निकल आया और यात्रियों के सामने फन निकालकर बैठ गया.

सीट के नीचे काले नाग को बैठा देख यात्रियों की घिग्घी बंध गई. उधर, सांप रेंगता हुआ किसी सीट के नीचे जाकर छुप गया. यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारियों ने सांप को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन सांप नहीं मिला.

ट्रेन रेंगते हुए वाराणसी से मुगलसराय पहुंची. रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर मुगलसराय में भी आरपीएफ और रेलवे के कैरेज विभाग के लोग पहले से मौजूद थे. यहां भी सांप को खोजने की कवायद शुरू हुई, लेकिन सांप नहीं मिला. उसके बाद स्टेशन पर ही मौजूद एक सपेरे की मदद ली गई, जिसने सांप को कोच से ढूंढ़ निकाला, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.

Advertisement

मुगलसराय आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर रविशंकर ने बताया कि अक्सर ट्रेनों में सपेरे सांप दिखाकर भीख मांगते रहते हैं. हो सकता है कि यात्रा के दौरान किसी सपेरे की पोटली से यह सांप निकल गया हो. बहरहाल, मुगलसराय में सपेरे की मदद से सांप को ढूंढ़ निकाला गया, लेकिन इस पूरे वाकये के दौरान यात्री दहशत में रहे.

Advertisement
Advertisement