scorecardresearch
 

आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, प्रयागराज में किन्नरों ने मुल्क के लिए कुर्बानी का लिया संकल्प

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस खास मौके पर प्रयागराज में किन्नर समाज ने भी आजादी की सालगिरह को धूमधाम से मनाया.

Advertisement
X
किन्नर समाज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
किन्नर समाज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में किन्नर समाज ने भी देश की आजादी की सालगिरह को धूमधाम से मनाया और ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाए. 

Advertisement

इस मौके पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदन गिरि उर्फ टीना मां ने खास कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें किन्नर समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया. किन्नर समाज के लोगों ने इस मौके पर देशभक्ति पर आधारित गीत पेश किए. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर किन्नर समाज के लोग जब देश की आजादी की वर्षगांठ मना रहे थे, तो कार्यक्रम स्थल का माहौल पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया.

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर बोर्ड की सदस्य टीना मां ने देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद किया और देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों को सैल्यूट किया. किन्नरों ने इस मौके पर संकल्प लेते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़े तो किन्नर समाज देश के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेगा और देश के लिए कुर्बान हो जाएगा.

Advertisement

बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' मुहिम की शुरुआत की. इसमें हर देशवासी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर चोट किया. इसी के साथ उन्होंने 2024 के चुनाव में अपनी पार्टी का सियासी एजेंडा भी सेट कर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के फेडरल स्ट्रक्चर पर अपना फॉर्मूला रखा.

 

Advertisement
Advertisement