scorecardresearch
 

पश्चिम यूपी के बाद अवध-पूर्वांचल में भी किसान महापंचायतें, बीजेपी की बढ़ाएंगी टेंशन?

पश्चिम यूपी को तेजी से अपनी जद में लेने के बाद किसान आंदोलन का दायरा सूबे भर में बढ़ रहा है. भारतीय किसान यूनियन ने 24 फरवरी को बाराबंकी और 25 फरवरी को बस्ती में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरेश टिकैत पूर्वांचल के बस्ती में करेंगे महापंचायत
  • पश्चिम यूपी में सियासी पार्टियों किसान पंचायत जारी
  • लखनऊ से सटे बाराबंकी में 24 को किसान रैली

कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ और हरियाणा और दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से जारी है, लेकिन इस आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी फैल रही है. पश्चिम यूपी को तेजी से अपनी जद में लेने के बाद किसान आंदोलन का दायरा सूबे भर में बढ़ रहा है. भारतीय किसान यूनियन अवध और पूर्वांचल के जिलों में भी किसान महापंचायत करने की तैयारी में जुट गए हैं. भारतीय किसान यूनियन ने 24 फरवरी को बाराबंकी और 25 फरवरी को बस्ती में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता,आलोक वर्मा ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में हम प्रदेश भर मे किसान पंचायत करेंगे. प्रदेश की राजधानी से सटे हुए जिले बाराबंकी के हैदरगढ़ में 24 फरवरी को किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत पंचायत को संबोधित करेंगे. इसके बाद 25 फरवरी को पूर्वांचल के बस्ती जिले के मुण्डेरवा में भी किसान महापंचायत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. 
 
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्रा कहते हैं कि किसान आंदोलन पश्चिम यूपी से अब सेंट्रल यूपी और पूर्वांचल के जिलों में ले जाने की जो तैयारी है, वो वाकयी सरकार के लिए चुनौती बढ़ा सकती है. पश्चिम यूपी से ज्यादा पूर्वांचल के किसानों की हालत दयनीय है. यहां न तो यहां पश्चिम यूपी तरह मंडिया हैं और न ही उचित उनकी फसल का उचित रेट मिलता है. वहीं, बस्ती के बेल्ट में गन्ना की अच्छी फसल होती है, लेकिन सरकार ने मूल्य नहीं बढ़ाए हैं. ऐसे में किसानों की अपनी नाराजगी है, जिसे भारतीय किसान यूनियन की पंचायतें और बढ़ा सकती है. यूपी में पंचायत चुनाव है और अगले ही साल विधानसभा चुनाव है. ऐसे में किसान महापंचायतें सरकार के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं.  

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की आंखों से निकले आंसुओं ने किसान आंदोलन को एक तरफ संजीवनी देने के साथ-साथ यूपी की सियासत को भी गर्मा दिया है. किसान के नाम पर पश्चिम यूपी के जिलों से शुरू हुई महापंचायतें अब पूरे प्रदेश में फैल गई हैं. नरेश टिकैट दिल्ली के बॉर्डर से लेकर हरियाणा और राजस्थान में किसान पंचायतें कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नरेश टिकैत ने यूपी में मोर्चा संभाल रखा है. मुजफ्फरनगर और बिजनौर महापंचायत में बड़ी भीड़ जुटाकर पहले पश्चिम यूपी की सियासी तपिश को बढ़ाया और अब पूर्वांचल और अवध के इलाके में किसानों के बीच कृषि कानून के खिलाफ माहौल बनाने की कवायद शुरू कर रहे हैं. 

किसान की नाराजगी को देखते हुए चौधरी अजित सिंह की पार्टी आरएलडी अपने खोए हुए जनाधार को दोबारा समेटने में जुटी है, जिसकी कमान अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी संभाल रहे हैं. वो पश्चिम यूपी के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में किसान महापंचायत कर चुके हैं. इनमें शामली, अमरोहा, अलीगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुरी सीकरी, हाथरस और मथुरा जिले में चार रैली हैं. इसके अलावा अब वो पश्चिम यूपी में विधानसभा स्तर पर भी किसान रैलियां शुरू कर रहे हैं, जिनमें मेरठ के मवाना सहित तमाम जगह किसान पंचायत करने का प्लान बनाया है. आरएलडी इन रैली के जरिए अपने परंपरागत वोट रहे जाट समुदाय को वापस लाने की कवायद में जुटी है. 

Advertisement

यूपी में एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर किसानों की नाराजगी है तो दूसरी तरफ यूपी में 3 साल से गन्ना के मूल्य में किसी तरह की योगी सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है. ऐसे में किसानों की नाराजगी तेजी से बढ़ी है, मौके की नजाकत को समझते हुए कांग्रेस ने भी  यूपी में अपनी सियासी जड़ें जमाने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पश्चिम यूपी के सहारनपुर के चिलकाना और बिजनौर जिले में किसान महापंचायत कर चुकी है. इसके अलावा मथुरा में 23 फरवरी को किसान पंचायत कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस ने जय जवान और जय किसान नाम से यूपी भर में अभियान शुरू किया है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं.  

जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी किसानों के बहाने यूपी में एंट्री करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने 28 फरवरी को मेरठ में विशाल किसान महापंचायत का आह्वान किया है, जिसे केजरीवाल खुद संबोधित करेंगे. यूपी के पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मेरठ की किसान महापंचायत में तैयारी में जुट गए हैं. वो किसानों का समर्थन प्राप्त करने के लिए पश्चिम यूपी के अलग-अलग जिलों में नोएडा, अलीगढ़, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर में जाकर के सभी किसानों को मेरठ किसान महापंचायत के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement