scorecardresearch
 

किसान महापंचायत आज लखनऊ में, MSP गारंटी समेत अब इन मांगों पर अमल चाहते हैं अन्नदाता

Kisan Mahapanchayat Lucknow: लखनऊ में किसानों की आज महापंचायत होने जा रही है. दोपहर करीब 1 बजे राकेश टिकैत भी इस महापंचायत को संबोधित करेंगे. किसानों की ये महापंचायत MSP पर गारंटी के कानून की मांग को लेकर हो रही है.

Advertisement
X
महापंचायत को राकेश टिकैत संबोधित भी करेंगे. (फाइल फोटो-PTI)
महापंचायत को राकेश टिकैत संबोधित भी करेंगे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत
  • MSP की गारंटी पर कानून लाने की मांग

Lucknow Kisan Mahapanchayat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों (Farm laws Repealed) की वापसी के ऐलान के बावजूद लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है. ये महापंचायत लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे से प्रस्तावित है.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) इस महापंचायत को संबोधित करेंगे. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर MSP पर गारंटी के कानून के लिए किसानों से जुटने की अपील की थी. इससे पहले रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखकर 6 मांगें उठाई थीं. 

पीएम मोदी को लिखे खुले खत में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने लिखा है कि कृषि कानूनों को रद्द करना इस आंदोलन की एकमात्र मांग नहीं थी. सरकार के साथ बातचीत में हमने शुरू से ही तीन मांगें उठाई हैं. हालांकि, इस खत में किसान संगठन ने 3 और मांगें जोड़ी हैं और कुल 6 मांगें पूरी करने के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है.

ये भी पढ़ें-- 'शहद से भी मीठा बोल रहे हैं PM, भरोसा नहीं होता', राकेश टिकैत ने बताया किसानों के मन में क्या है

Advertisement

क्या है किसानों की 6 मांगें?

1. MSP पर कानून बनाया जाए, ताकि हर किसान को अपनी फसल पर कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी मिल सके.

2. विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक 2020-21 के ड्राफ्ट को वापस लिया जाए. (बातचीत के दौरान सरकार ने इस बिल के ड्राफ्ट को वापस लेने का वादा किया था.)

3. "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे जुड़े क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अधिनियम, 2021" में किसानों को सजा देने के प्रावधान हटाए जाएं.

4. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और अनेक राज्यों में हजारों किसानों को इस आंदोलन के दौरान (जून 2020 से अब तक) सैकड़ों मुकदमों में फंसाया गया है. इन केसों को वापस लिया जाए.

5. लखीमपुर खीरी हत्याकांड के सूत्रधार और सेक्शन 120B के अभियुक्त अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाए.  

6. आंदोलन के दौरान अब तक लगभग 700 किसान शहीद हो चुके हैं. उनके परिवारों के मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. शहीद किसानों की स्मृति में एक शहीद स्मारक बनाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर जमीन की व्‍यवस्‍था की जाए.  

क्या है महापंचायत का एजेंडा?

आज की महापंचायत MSP की गारंटी के कानून की मांग को लेकर बुलाई गई है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार जिन कृषि सुधारों की बात कर रही है, वो नकली और बनावटी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाना ही सबसे बड़ा सुधार होगा. 

Advertisement

बीकेयू यूपी यूनिट के उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान तो किया लेकिन ये नहीं बताया कि MSP पर कानून कब बनेगा. उन्होंने कहा कि जब तक MSP पर कानून नहीं बन जाता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement