scorecardresearch
 

पतंगबाजी से रुक रही लखनऊ मेट्रो की रफ्तार

अगर कोई पतंग का धागा मेट्रो ट्रैक के ऊपर वाले तारों में उलझ जाता है, तो ये तय है कि मेट्रो की सेवा बाधित हो जाएगी और यही वजह थी कि पिछली बार मेट्रो ट्रैक पर रुक गई थी.

Advertisement
X
लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो

Advertisement

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लिए लखनऊ में नई समस्या खड़ी हो गई है और वो हैं लखनऊ के पतंगबाज. पिछले दिनों तकनीकी कारणों से मेट्रो के लखनऊ के मवैया के पास बीच रास्ते में रुकने के लिए पतंगबाज ही जिम्मेदार थे.

खतरनाक हो सकती है पतंगबाजी

दरअसल लखनऊ के मवैया इलाके में जिधर से मेट्रो गुजरती है, वहां रिहायशी इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और शाम होते ही वहां तमाम पतंग उड़ाने वाले लड़के अपनी छतों से पतंग उड़ाते हैं. अगर हवा का रुख मेट्रो ट्रैक की दिशा में है, तो उस तरफ पतंग उड़ाना और पेंच लड़ाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

ऐसे बाधित होती है मेट्रो सेवा

जानकारों के मुताबिक अगर कोई पतंग का धागा मेट्रो ट्रैक के ऊपर वाले तारों में उलझ जाता है, तो ये तय है कि मेट्रो की सेवा बाधित हो जाएगी और यही वजह थी कि पिछली बार मेट्रो ट्रैक पर रुक गई थी.

Advertisement

सख्ती की योजना बना रहा प्रशासन

अब इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन इलाके के लोगों को समझाने और सख्ती करने की भी योजना बना रहा है ताकि मेट्रो की राह में लखनऊ के पतंगबाज बाधा ना बनें.

Advertisement
Advertisement