उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक व्यक्ति ने एक अदालत में अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी देवी के पति प्रेम पाल सिंह ने शुक्रवार को अदालत में लक्ष्मी देवी पर चाकू से कई वार किए. तीन बच्चों की मां लक्ष्मी आगरा के एक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही है.
पुलिस ने सेना से सेवानिवृत्त हो चुके प्रेम पाल को गिरफ्तार कर लिया है.
पति-पत्नी लगभग एक महीने पहले दायर किए गए घरेलू हिंसा के एक मामले के संबंध में अदालत पहुंचे थे. प्रेम पाल के खिलाफ दहेज का एक मामला भी लंबित है.
(इनपुट IANS से)