scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश शासन ने कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें शासन की तरफ से बताया गया कि जन्माष्टमी की छुट्टी 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को होगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 19 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश शासन ने यह फैसला लिया है कि आगामी 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

Advertisement
X
19 को रहेगा सार्वजनिक आकाश
19 को रहेगा सार्वजनिक आकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को छुट्टी
  • उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश शासन ने कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें शासन की तरफ से बताया गया कि जन्माष्टमी की छुट्टी 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को होगी. वहीं सूचना विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवनीत सहगल ने बताया कि आने वाले 18 अगस्त को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

Advertisement

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 19 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश शासन ने यह फैसला लिया है कि आगामी 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जाएगी. नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

इस साल भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 09 बजकर 20 मिनट पर आरम्भ होगी और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. लेकिन जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त को ही मनाया जाएगा. चूंकि श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि की पूजा सबसे अधिक फलदायी मानी जाती है. 

 


 

Advertisement
Advertisement