scorecardresearch
 

मल्लिका साराभाई को नहीं जानता मैं: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के भीतर ही शब्दों की जंग छिड़ गई है. मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने कुमार विश्वास को अपरिपक्व बताया तो उन्होंने कहा कि वो जानते ही नहीं कि कौन हैं मल्लिका साराभाई.

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के भीतर ही शब्दों की जंग छिड़ गई है. मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने कुमार विश्वास को अपरिपक्व बताया तो उन्होंने कहा कि वो जानते ही नहीं कि कौन हैं मल्लिका साराभाई.

Advertisement

साराभाई के बारे में जब कुमार विश्वास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं जानता नहीं वो कौन हैं और मैं ये भी नहीं जानता कि ये पार्टी में कब आईं. पार्टी में एक करोड़ लोगों को लेना है. जिनको कॉल आई होगी, उनमें से ही एक होंगी मल्लिका, उनका स्वागत है. सब अपनी-अपनी बातें करेंगे मैं किस-किस का जवाब दूंगा.'

इससे पहले हाल ही में पार्टी से जुड़ी मल्लिका साराभाई ने कुमार विश्‍वास के रुख को लेकर सवाल खड़े किए थे. मल्लिका साराभाई ने कहा था कि उन्होंने कुमार विश्वास के यूट्यूब पर कुछ क्लिप्स देखी हैं जिस पर उन्हें आपत्ति है.

कुमार विश्वास ने औरतों, अल्पसंख्यकों और समलैंगिक महिलाओं के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया उससे साराभाई को ऐतराज है और उन्‍होंने कुमार विश्वास को अपरिपक्व कहा था.

Advertisement
Advertisement