बुलंदशहर नगर स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता डॉ. कुमार विश्वास के बड़े भाई हैं. डॉ. विकास शर्मा डीएवी कालेज के मुख्य प्रवेश अधिकारी भी हैं. कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल का आरोप है कि एक छात्रनेता के कम अंक होने के बावजूद डॉ. शर्मा ने उसका दाखिला कर लिया, जबकि उससे अधिक अंकों वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है. इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई.
राहुल का यह भी आरोप है इसकी शिकायत डॉ. विकास शर्मा से की गई, तो उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और अभद्रता की. राहुल ने मुख्यमंत्री समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी शिकायत भेजी है. एसएसपी बुलंदशहर लक्ष्मी सिंह के अनुसार राहुल ने एडमीशन में धांधली और शिकायत पर जातिसूचक शब्द कहने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. जांच शुरू कर दी गई है.
आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. वहीं डॉ. विकास शर्मा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. डॉ. शर्मा का कहना है, ‘कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या रानी बाला गौड़ राजनीति के तहत छात्रों को बरगला रहीं हैं. राहुल का आरोप उसकी साजिश का ही नतीजा है. मेरा कभी भी किसी छात्र से विवाद नहीं हुआ, अभद्रता का तो प्रश्न ही नहीं उठता.