scorecardresearch
 

Kumbh 2019: कुंभ की साख पर बट्टा न लगा दें ये आवारा जानवर

प्रयागराज को करोड़ों रुपए खर्च करके सजाया जा रहा है. लेकिन उसकी खूबसूरती पर आवारा जानवर पानी फेर रहे हैं. ज्यादातर इलाकों में आवारा गाय और बैल सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रयागराज की सड़क पर आवारा जानवर
प्रयागराज की सड़क पर आवारा जानवर

Advertisement

कुंभ 2019 के लिए प्रयागराज एक तरफ सज धज कर तैयार है. वहीं शहर में आवारा पशु इस खूबसूरती को पलीता लगा रहे हैं. योगी सरकार की ओर से पूरे प्रयागराज में रंगाई पुताई और सजावट हो रही है, लेकिन सड़कों पर घूम रहे आवारा गाय, बैल को लेकर प्रशासन आंखें मूंदे हुए है. कुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले 12 करोड़ सैलानियों में लाखों विदेशी सैलानी भी होंगे. ऐसे में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और देश की छवि को लेकर भी शासन को कोई फिक्र नहीं है. प्रयागराज के लोग इन आवारा पशुओं से परेशान हैं और उन्हें भी चिंता है.

प्रयागराज के ज्यादातर इलाकों में चाहे सिविल लाइंस का इलाका हो या संगम के पास का इलाका हो. ज्यादातर जगहों पर आवारा गाय और बैल सड़कों पर घूमते नजर आएंगे. हालत तो तब बदतर दिखती है जब जिला अधिकारी के दफ्तर के बाहर ही आवारा पशु टहलते नजर आए, लेकिन जब प्रयागराज के कमिश्नर से आवारा पशुओं के आतंक पर सवाल पूछा तो गाय के डर से डरे बाबुओं का चेहरा कैसे उत्तर प्रदेश में उड़ा हुआ है.

Advertisement

इसकी तस्वीर कमिश्नर साहब के मुश्किल से निकलते हुए जवाब ने दिखा दिया. जब आज तक ने प्रयागराज के कमिश्नर से पूछा कि साज सज्जा के बीच आवारा पशु दाग धब्बा लगा रहे हैं तो कमिश्नर साहब ने नगर निगम का नाम लेते हुए अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला और बैठकर निकल दिए.

Advertisement
Advertisement